ग्रेटर नोएडा में पुलिस भले ही कानून व्यवस्था को कायम रखने के तमाम दावे करती नजर आती है लेकिन दिन प्रतिदिन अपराध की बढ़ रही घटनाओं से इन पर प्रश्नचिन्ह जरूर लगता है ।
शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा में कुछ बंदूकधारी बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस लेन पर कार सवार लोगों के साथ बदतमीजी की उनके गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए । घटना के पीड़ित लोगों का आरोप है कि उपद्रवी आधे घंटे तक उपद्रव मचाते रहे इस दौरान 5 किलोमीटर तक कार भगाकर लोगों ने जान बचाने की कोशिश की पुलिस को फोन करके मदद मांगी लेकिन घटना के 2 घंटे बाद पीड़ितों के पास पहुंची वहीं पुलिस का कहना है कि तोड़फोड़ करने वाले युवकों की पहचान करने की कोशिश की जाएगी और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी
इस पूरी घटना में यह भी निकल कर आ रहा है कि यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और घरबरा के पास एक फार्म हाउस में आए थे फार्म हाउस को विवादित बताया जा रहा है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने इन लोगों पर बंदूकों के साथ हमला कर दिया है ।
ग्रेटर नोएडा और नोएडा के गांव में अवैध फार्म हाउस और वयवसायिक गतिविधियों के कारण बढ़ रहे हैं अपराध
नोएडा ग्रेटर नोएडा के गांव में भू माफियाओं ने तमाम तरीके की व्यवसायिक गतिविधियां और फार्म हाउस विकसित कर दिए हैं जिन पर लगातार विवाद होते रहते हैं और ऐसे में यह लोग किसने किसी वारदात को जन्म देते रहते हैं अथॉरिटी के अधिकारी गांव की तरफ से आंखें मूंदे रहते हैं जबकि पुलिस भी इन मामलों से बचना चाहते हैं क्योंकि पुलिस के सूत्रों के अनुसार गांव के तमाम लोगों के संबंध सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ होते हैं ऐसे में पुलिस चाह कर भी कुछ नहीं कर पाती है और यही परेशानी अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ सामने आती है जिसका परिणाम यह है कि गांव की जमीनों पर अवैध फार्म हाउस व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ गई हैं