ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दिल्ली पब्लिक स्कूल पर लगा 25000 का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क 5 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ₹25000 का जुर्माना लगाया है प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल द्वारा कूड़े का ठीक तरीके से निस्तारण नहीं करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है इसी प्रक्रिया में पाया गया कि नॉलेज पार्क फाइव स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया में कई खामियां हैं, मौके पर स्कूल में कूड़े को जलता हुआ पाया गया ।जिसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल के ऊपर ₹25000 का जुर्माना लगाया और साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर ऐसा दोबारा पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी । स्कूल को जुर्माने की राशि तीन कार्य दिवस में जमा करनी होगी
शहर में अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 से लागू
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर में अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 लागू है जिसके चलते यहां अधिक मात्रा में कूड़े उत्पन्न करने वाले संस्थाओं को उसका निस्तारण स्वयं करना होता है प्राधिकरण निस्तारण के बाद बचे हुए 8 से 10% कूड़े को ही उठाता है जिसके लिए वह निर्धारित शुल्क लेता है अगर कोई कूड़े का निस्तारण नहीं करता है तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाती है