दादरी में सामाजिक संस्था ने 10th और 12th में प्रथम आयी बेटीयो को किया सम्मानित

दादरी में सामाजिक संस्था ने 10th और 12th में प्रथम आयी बेटीयो को सम्मानित किया है ।
संस्था के संस्थापक, रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौहान ओर ग्राम कचेडा वारासबाद प्रभारी हेमलता नागर ने बताया कि दिनाँक 10 जुलाई 2022 ग्राम कचेडा वारासबाद में 10th ओर 12th में प्रथम श्रेणी में आये विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ओर तन्वी हेल्पिंग ग्रुप का दिनाँक 05 अगस्त 2022 को द्वितीय स्थापना दिवस होने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। इस बार भी विद्यार्थियों ने कड़ी महेनत से परीक्षा को पास किया जिसके लिए विजय चौहान और समस्त टीम की तरफ से विद्यार्थियों को बहुत बहुत बधाई।
इसी कड़ी में मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर बालचंद नागर, पहलवान वेदु नागर, चेतराम नागर, प्रवीन प्रधान, तेज सिंह नागर प्रधान, सुंदर सिंह, हेमलता नागर, पूजा चौहान, सुबे सिंह, पिंटू, विकास, अतुल का सहयोग रहा ।