ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नई एसीईओ के रूप में लखनऊ से प्रेरणा शर्मा को लाया गया है जिसके बाद यहाँ अब 4 एसीईओ हो गए है I प्रेरणा शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। वह 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इतिहास में बीए हैं। प्रेरणा शर्मा के आने से पहले अदिति सिंह, दीपचंद ओर अमन दीप तुली भी एसीईओ हैं अब प्रेरणा शर्मा को मिला कर 4 एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मे हो गए है I इसके साथ ही सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने चारो के कार्यों का बंटवारा किया है
ऐसे मे नई एसीईओ प्रेरणा शर्मा ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं शहरी विकास, आइजीआरएस एवं जनसुनवाई, उद्यान, जल आपूर्ति, नोएडा मेट्रो, अतिक्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्पोर्ट्स प्रबंधन को देखेंगी I प्रेरणा शर्मा के लिए ये सभी विभाग जनता से सीधे जुड़े है ओर लगातार जनता नोएडा मेट्रो ओर अतिक्रमण को लेकर प्राधिकरण पर कार्य ना करने के आरोप लगते रहते है I ग्रेटर नोएडा मे तमाम गांवो मे आबादी की ज़मीनों पर अतिक्रमण कर अवैध फ्लैट ओर मार्केट बनाए गए है I जिन पर कोई एक्शन नहीं होता है I ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे मेट्रो को लेकर भी तमाम सवाल उठते रहे है I पहले यहाँ 2022 तक मेट्रो आने के दावे थे लेकिन अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ I ऐसे मे प्रेरणा शर्मा के लिए इन मुद्दो पर काम करके दिखाना चुनोटी रहेगी
वहीं अदिति सिंह को बिल्डर, संस्थागत, रोड परिवहन व्यवस्था, विज्ञापन और स्पोर्ट्स सेल का कार्यभार दिया गया है तो दीपचंद को उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी वाणिज्य, भूलेख किसान आबादी, विधि, आवासीय सम्पति, ग्रुप हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य देखेंगे ओर अमनदीप टुली को प्लानिंग, वित्तीय विभाग, कौशल विकास, परियोजना एवं इलेक्ट्रीशियन, सीवर, कार्मिक, मार्किटिंग, सिस्टम, एसट के अलावा विशेष परियोजना नाइट सफारी, रिकलशन पार्क, हेलीपोर्ट, जेवर एयरपोर्ट, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधानसभा के सवाल और विधायी समिति का कार्यभार दिया है