सोशल मीडिया पर नेताओं का एक दूसरे पर कमेंट करना कोई नई बात नहीं है कई बार लेकिन यह लड़ाइयां लोगों के मनोरंजन का साधन बन जाती है समाजवादी पार्टी के दादरी पूर्व प्रत्याशी और प्रवक्ता राजकुमार भाटी अपनी टीवी चैनल्स की डिबेट में अक्सर अपने पॉइंट वाले हिस्सों को जोड़ तोड़ कर अपने समर्थकों की वाहवाही लूटते रहते हैं मगर इस बार मामला उल्टा पड़ गया है
दादरी विधानसभा में भाजपा के बिसरख मण्डल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने एक टीवी न्यूज़ चैनल पर सुधांशु त्रिवेदी और राजकुमार भाटी के बीच इतिहास में हिंदुओं से ज्यादा मुगलो कोई स्थान दिए जाने के एक हिस्से की कटिंग डालकर भाटी जी से सवाल पूछा है और कहां है हो गई तसल्ली भाटी जी, बार-बार क्यों हिंदुओं पर ज्ञान बाजी करते हो , सपा में हो मुगलों का सोचो वही वोट देते हैं
रवि भदोरिया के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुधांशु त्रिवेदी अचानक से राजकुमार भाटी से पूछ लेते हैं की बताइए पृथ्वीराज चौहान के पिता का नाम क्या है भगवान राम के पिता दशरथ के पिता का नाम क्या है जिसके बाद राजकुमार भाटी सकपका जाते हैं । हालांकि एनसीआर खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है
हो गई तसल्ली भाटी जी….
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) July 19, 2022
बार बार क्यों हिंदुओं पर ज्ञानबाजी करते हो, सपा में हो मुगलों का सोचो वही वोट देते हैं।@rajkumarbhatisp 藍藍藍 pic.twitter.com/462Vr7M9Ar
वीडियो के शेयर होने के बाद जहां लोग राजकुमार भाटी पर मुगलों के समर्थक होने का इल्जाम लगा रहे हैं वही राजकुमार भाटी ने जवाब देते हुए लिखा दृश्य का भावार्थ काफी कुछ दर्शक के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है मैंने m.a. के कोर्स में पृथ्वीराज रासो पड़ी थी और मैंने जवाब दिया था कि पृथ्वीराज चौहान के पिता का नाम सोमेश्वर है किंतु आपको जिस बात में खुशी मिल रही है आप उसी में खुश रहिए हालांकि राजकुमार भाटी भगवान राम के पिता राजा दशरथ के पिता का नाम भी बताए थे या नहीं बताए थे यह क्लेम नहीं कर पाते हैं
जिसके बाद रवि भदोरिया एक बार फिर उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं मैंने इतिहास में b.a. किया है इसलिए इसमें मुगलों पर जहां 1- 1 चैप्टर पढ़ाया जाता है वही राजपूत राजाओं को एक पैराग्राफ में मराठों को आधे में और जाट गुर्जर तो पढ़ा ही नहीं जाते लेकिन अपने वोट बैंक के चक्कर में धांधली खिलाफ कभी बोला है क्या