भारत के बड़े शहरो मे आवारा कुत्ते एक बड़ी समस्या है ओर इनको लेकर लोग इनके प्रेमी लोगो के साथ जूझते भी दिखाई देते है लेकिन अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जल्द ही आवारा कुत्ते नजर नहीं आएंगे। सोमवार को राज्य के पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने इसके लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त करने के लिए काम कर रहा है।
पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने आवारा कुत्तों से लोगों को हो रही समस्याओं के संदर्भ में बीबीएमपी और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रभु चौहान ने कहा कि वे बीबीएमपी और पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए सभी विवरणों पर विस्तृत विचार विमर्श के बाद बेंगलुरु को आवारा कुत्तों मुक्त करने के बारे में निर्णय लेगें।
पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने शेल्टर में शहर के आवारा कुत्तों को बंद करने के बारे में योजना बनाने का भी निर्देश दिया, ताकि कुत्तों को भी बचाया जा सके और उनकी ठीक से देखभाल की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा करने से सफल हो जाते हैं तो लोगों को गली के कुत्तों से कोई परेशानी या अशांति नहीं होगी।