50 से जयादा AOA ने कुत्ता प्रेमी गैंग की गलत हरकतों के खिलाफ साथ आकर लड़ने की खाई कसम

रविवार को नॉएडा की सेक्टर 120 स्थित प्रतीक लारेल सोसाइटी में नॉएडा ग्रेटर नॉएडा की 50 से जयादा सोसाइटी के AOA ने जिले में आवारा कुत्तो के आतंक और उनके समर्थन में खड़े होने वाले कुत्ता प्रेमी संस्थाओं और एक्टिविष्ट के खिलाफ एक साथ आने का आह्वान किया

सोसाइटी चलाने के लिए नियम बनाने के लिए एओए और आरडब्लूए अपने आप में संपूर्ण, कुत्ता प्रेमी नहीं रोक सकते
कार्यक्रम में नोएडा सेक्टर 118 की जोडिएक सोसाइटी के प्रेसिडेंट और सामाजिक कार्यकर्ता जोगिंदर सिंह ने सोसायटियो में आमतौर पर आवारा कुत्तों द्वारा लोगों और बच्चों के काटने और उनके कारण होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि किस तरीके से उनकी सोसाइटी में भी आवारा कुत्तों का आतंक था और आवारा कुत्तों से ज्यादा उनके समर्थन में आने वाले स्वयंभू कुत्ता प्रेमी एक्टिविष्ट का आतंक था यह लोग बात बात पर लोगों को महिला उत्पीड़न जैसे केस में फंसाने की धमकी देते थे जिसके बाद उन्होंने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के नियमों का अध्ययन किया और उन नियमों के आधार पर ही सोसाइटी के अंदर 50 जगह यह बोर्ड लगाए की जहां लोगों का आवागमन है वहां पर कुत्तों को खाना नहीं खिला सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने सोसाइटी के बाहर कुछ लोग फीडर सपोर्ट बनाए और कुत्ता प्रेमियों से वहां पर खाना खिलाने को कहा लेकिन कुत्ता प्रेमी एक्टिविस्ट नहीं माने और उन्होंने अपने समर्थन में भाजपा सांसद मेनका गांधी और पीपल फॉर एनिमल की चेयरपर्सन मेनका गांधी की बहन अंबिका शुक्ला को बुलाया ऐसे में जब एक दिन अंबिका शुक्ला बिना बताए अचानक सोसाइटी के बाहर आकर खड़ी हो गई जोगिंदर सिंह ने उनसे मिलने को मना कर दिया उन्होंने कहा कि अगर आपको मुझसे ऐसे प्रेसिडेंट बात करनी है तो आप अपनी संस्था की तरफ से हमको समय दीजिए मांगिए और फिर हमसे मिलने आई है अचानक से आकर खड़े होने के साथ बात नहीं होगी
जोगिंदर सिंह ने बताया कि अंबिका शुक्ला ने अपने नाम अपने बड़े ओहदे और बड़ी पहुंच का हवाला देते हुए उन्हें डराने की कोशिश करी और उन्होंने डीजीपी को फोन मिलाया और उसके बाद सरदार जोगिंदर सिंह ने कहा कि अगर कोई भी चीज नियम के खिलाफ है और कानून व्यवस्था बिगड़ने का कारण बनती है तो वह ऐसे लोगो को एंटरटेन नहीं करेंगे चाहे उनकी कितनी भी पहुंच हो ।जिसके बाद यह लोग चले गए और फिर सोसाइटी में AOA प्रेसिडेंट जोगिंदर सिंह ने लोगों के आने जाने वाले रास्ते पर कुत्तों को खाना खिलाने वाले एक्टिविस्ट पर ₹5000 का जुर्माना लगाना शुरू किया और अब सोसाइटी में लोग नियमों का पालन करते हैं और कुत्ता प्रेम एक्टिविस्ट के नाजायज हरकतों से दुखी नहीं रहते हैं उन्होंने सभी को बताया कि सभी एओए और आरडब्लूए अपने आप में संपूर्ण अधिकार रखती हैं कि वह सोसाइटी को सुचारू रूप से चलाने के लिए सही नियम बना सकें और उन नियमों के खिलाफ नहीं जाया जा सकता इसलिए इन तथाकथित कुत्ता प्रेमी एक्टिविस्ट की नाजायज मांगों को मानने का कोई जरूरत नहीं है
कोर्ट पुलिस कानून के डर से इन तथाकथित एक्टिविस्ट से मत डरिए इनका मुकाबला कीजिए, नवीन मिश्रा
इसी क्रम में भाजपा नेता और सोसायटी प्रेसिडेंट नवीन मिश्रा ने बताया कि इन कुत्ता प्रेमी एक्टिविस्ट के हरकतों के शिकार वह भी हुए उन्होंने सोसाइटी में किसी कुत्ता प्रेमी महिला को बच्चों के खेलने की जगह खाना खिलाने को मना किया तो उन्होंने उसका वीडियो बनाकर ट्विटर पर वायरल कर दिया जिसके बाद उन्हें तमाम जगह से फोन आने लगे भाजपा के कई नेताओं ने फोन करके उनसे पूछा कि क्या बात है और उसके बाद उन्होंने उस वीडियो वायरल करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस में ना सिर्फ f.i.r. ली बल्कि कोर्ट में मुकदमा कायम किया जिसके बाद उनके पास एक महिला का फोन आया जिसने खुद को मेनका गांधी बताया और उन पर उस महिला के खिलाफ मुकदमा हटाने का दबाव डाला लेकिन उन्होंने इन बातों की परवाह नहीं की और इन एक्टिविस्ट की नाजायज मांगों को नहीं मांगा
सरेंडर करने की जगह इनके साथ कानूनी लड़ाई लड़ने से होगी जीत : प्रभात वत्स
कार्यक्रम में बोलते हुए आयोजक और प्रतीक लॉरेल सोसायटी के अध्यक्ष प्रभात वत्स ने कहा कि नोएडा जैसे शहर में हम सभी लोगों की पहली परेशानी यह होती है कि हम लोग नौकरी पेशा लोग हैं और पुलिस एफ आई आर और कोर्ट का नाम सुनते ही ऐसे मामलों में सरेंडर करने की कोशिश करते हैं उन्होंने कुत्ता प्रेमी एक्टिविस्ट की बात करते हुए कहा कि इन की पहली कोशिश किसी भी मामले में लोगों को व्यक्तिगत तौर पर मुकदमे में फंसाने की कोशिश होती है जबकि अगर आप संस्था के तौर पर कोई भी निर्णय ले रहे हैं तो वह संस्थागत तौर पर दर्ज होगा इसके बाद यह लोग ट्विटर पर लोगों को कॉल करना शुरू करते हैं और राजनैतिक तौर पर प्रेशर बनाना शुरू करते हैं जिसके कारण आमतौर पर लोग पीछे हट जाते थे लेकिन अब हमने सोच लिया है कि इनसे लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी और इसीलिए हमारे पास अब इनके कारनामों की पूरी फाइल है
कोर्ट की धमकी दे कुत्ता प्रेमी एक्टिविस्ट तो डरे नहीं,उनको बताएं नियम और पूछे नियम : अधिवक्ता मेघना उनियाल
कार्यक्रम में हुए के लोगों को समझाते हुए लीगल एक्टिविस्ट और वकील अधिवक्ता मेघना उनियाल ने समझाया कि कुत्तों को कहीं भी फीड नहीं किया जा सकता और जहां लोग रह रहे हैं वहां पर उनके भी अधिकार है ऐसे में जब कोई कुत्ता प्रेमी एक्टिविस्ट आपको कोर्ट की धमकी दे तो उन्होंने कुछ नियम का हवाला देते हुए कहा कि उनको यह सारे नियम दिखा दिए जाएं उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबसे बड़ी बात आपको कानून समझने की है कोर्ट पुलिस और अदालत का नाम सुनते ही घबराने से अक्सर आपका ही नुकसान होता है और इसका फायदा यह स्वयंभू कुत्ता प्रेमी लोग जताते हैं
कुत्ता प्रेमी एक्टिविस्ट के फेंक नैरेटिव और प्रोपेगेंडा को रोकने में मीडिया है आपके साथ : आशु भटनागर
कार्यक्रम में एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर ने कहा कि अक्सर लोग मीडिया पर यह आरोप लगाते हैं कि वह उनकी खबरों को प्रमुखता नहीं देते हैं लेकिन इस मामले में सारा खेल नैरेटिव का है सही जानकारी और समय पर अपनी समस्याओं को मीडिया तक ना पहुंचाने के चलते आवारा कुत्तों के कारण होने वाली घटनाओं में पीड़ित लोग अपनी बात को मीडिया में सही से नहीं रख पाते हैं और इस तरीके के लोग अपना टोलिंग गैंग बनाकर अक्सर नैरेटिव की लड़ाई में हावी हो जाते हैं ऐसे में इस तरीके के फेक नैरेटिव और प्रोपेगेंडा को बस करने के लिए नोएडा ग्रेटर नोएडा में स्थानीय मीडिया आपके साथ हैं
जहाँ AOA नहीं वहां कैसे हो लड़ाई : पत्रकार अंकिता शर्मा
कार्यकम में स्थानीय पत्रकार अंकिता शर्मा ने अधिवक्ता मेघना उनियाल से पूछा कि AOA और rwa अपने नियम बना कर इन स्वयंभू अच्तिविष्ट से लड़ सकते है लेकिन ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में जहाँ अभी अधिकांश सोसाइटी में AOA नहीं है वहां कैसे लोग लड़ाई लड़ सकते है I जिसके बाद मेघना उनियाल ने ऐसे जगह लोगो को खुद आगे आकर समूह बना कर क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए बिल्डर और मेंटिनेंस से मिलने को कहा I साथ ही उन्होंने इन कानूनों की जानकारी उनको देने को भी कहा जिसके कारण वो सख्ती से इनका पालन करा सके Iअंकिता ने भी इस बात को माना कि मीडिया भी इन मामलों को लेकर कुत्ता प्रेमी एक्टिविस्ट के द्वारा फैलाई गई गलत बातों को अपने माध्यमों से सही तरीके से रखने के लिए प्रतिबद्ध है और उन पर कोई राजनीतिक दबाव काम नहीं करता
पीड़ित की व्यथा पर कानूनी सहायता का दिया भरोसा
कार्यक्रम में सेक्टर 11 से आए गौरव वर्मा ने अपनी आपबीती सुनाई कि किस तरीके से खुद को एक भाजपा नेता के रिश्तेदार बताने वाले राणा परिवार ने कुत्ते के मामले में ना सिर्फ उनको हैरेस किया बल्कि उनके 7 साल के बेटे तक को अपहरण करके ले गए जिसका मेडिकल उन्होंने उसके फौरन बाद कराया यह लोग इतने प्रभावशाली थे कि उनकी f.i.r. तक लिखने में उनको बहुत मेहनत करवानी पड़ी और पुलिस भी इस मामले पर बस्ती नजर आई जिसके जवाब में लीगल एक्सपर्ट मेघना उनियाल ने कहा कि जब भी कोई पुलिस अधिकारी आपसे इन के समर्थन में कानून की बात कहे तो उन से पूछिए कि कौन सा कानून और कौन सी धारा के एवज में वो इनको समर्थन कर रहे हैं मेघना उनियाल ने इस तरीके के सभी लोगों को सहायता देने का वादा भी किया