ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में बिल्डर के खिलाफ़ वादा खिलाफ़ी को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरने के 100 दिन पूरे होने पर सोसायटी के निवासियों ने कैंडल मार्च निकाला फिर उन्ही दिए मोमबत्ततियों से 100 लिखकर शासन और बिल्डर को ये संदेश देने को कोशिश की, कि ये लड़ाई चाहे जितनी लंबी चले लेकिन उनका संघर्ष थमने वाला नहीं है
स्थानीय विधायक के पास गए मगर कुछ नही हुआ
हालांकि इन 100 दिनों में निवासियों ने क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर से लेकर तमाम प्रशासनिक दरवाज़ो पर न्याय के लिए दस्तक दी लेकिन निवासियों का कहना है कि उन्हें कही से राहत नहीं मिली। सोसायटी के निवासी नवीन वाधवानी ने बताया की रेरा की झूठी रिपोर्ट हो या अथॉरिटी का आश्वासन अभी तक सब झूठे ही साबित हुए है
ज़मीन पर किसी तरह का काम शुरू तक नहीं हुआ जिसके बाकायदा वीडियो और पिक्चर लगातार निवासियों सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करके शासन को अवगत करवा रहे है । लेकिन शायद बिल्डर की आवाज़ आम लोगो से ज्यादा सरकार को सुनाई दे रही है, क्यूंकि ये चुनाव का वक़्त नहीं है लेकिन निवासी दृण्ड संकल्पी है कि वो चुनाव तक का इंतज़ार करेंगे और सरकार से तबतक गुहार लगाते रहेंगे जबतक की उनके हक की लड़ाई में उन्हें न्याय मिल नहीं जाता।