main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में कुतिया ने दिया बच्चो को जन्म, लोगो ने ग्रेनो अथार्टी के डॉग स्टेरलाइज कार्यक्रम पर उठाए सवाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट सोसायटी एक बार फिर से चर्चा में है ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पैरामाउंट सोसायटी में एक कुत्तिया ने कुछ बच्चों को जन्म दिया जिसके बाद सोसाइटी निवासियों ने सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से सवाल करते हुए पूछा कि उनके स्टेरलाइज प्रोग्राम ड्राइव के बावजूद ऐसा कैसे हुआ ?

अभिषेक तिवारी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि @OfficialGNIDA के ABC program की सच्चाई। साल भर पहले paramount emotions में आकर @ParamountGroup5 बिल्डर की टीम के साथ मिलकर क्या किया देखने योग्य है

अभिषेक तिवारी ने एनसीआरखबर को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को Paramount Emotions में एक कुतिया ने कुछ पिल्लो को जन्म दिया है आज से साल भर पहले हमें JLL facility management की टीम ने बताया कि सभी आवारा कुत्तों को उन्होंने किसी NGO से मिलकर स्टेरलाइज करा दिया है। अगर सोसाइटी के सभी कुत्ते और कुतिया स्टेरलाइज हो गए होते तो ये puppies कहाँ से आ गए।

लोगो को इस मामले पर सोसाइटी में टकराव की आशंका

उन्होंने इसके बाद टकराव की आशंका जताते हुए कहा कि अब सोसाइटी में एक ग्रुप इन जानवरों के लिए यहाँ वहाँ खाना रखेगा जिसे सर्च करने के दौरान वो किसी भी निवासी या बच्चो को काटेंगे। और दूसरा ग्रूप उन लोगों को मना करेगा और फिर आपस में लड़ाई होगी।

वही चंदन चौधरी नाम के एक यूजर ने इस पर वयंग करते हुए लिखा

ट्वीट के आने के बाद सोशल मीडिया पर कुत्ता प्रेमी गैंग और आम नागरिकों में एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमलों की शुरुआत हो गई मगर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जब प्रशासन इस मामले में कब एक्शन लेगा इसकी जानकारी किसी को नहीं है ।

आपको बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवारा कुत्तों और पालतू कुत्तों के लिए लोगो की अलग-अलग जिम्मेदारियां निर्धारित करने के बाद लखनऊ में कई जगह नगर निगम पार्कों में कुत्ते घुमाने ओर पोटी कराने पर ₹5000 तक की पेनल्टी लगाई गई थी लेकिन उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गौतम बुध नगर जिले में दोनों अथॉरिटी इस तरीके की कोई प्रक्रिया को लागू करने में नाकाम रही है

वही नोएडा में आवारा कुत्तों को लेकर अर्थ दंड लगाने की प्रक्रिया आरंभ करने वाले आम्रपाली जोडियेक के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने एनसीआर खबर को बताया कि आवारा कुत्तों को citizens के movement एरिया मे खाना देने वाले मामलों में जो कोई भी लोग इन्हों से परेशान हैं और इसे एक दम से दुरुस्त करना चाहते हैं उनको हर तरह की कानूनी और लीगल मदद प्रदान की जाएगी ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button