
देश मे बदते हेट स्पीच मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और FIR दर्ज की है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम है। नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद ओवैसी और नरसिंहानंद ने भड़काऊ बयानबाजी की थी। पुलिस ने IPC की धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया है। ओवैसी के खिलाफ एफआईआर होने के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने पार्लियामेंट थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एफआईआर में स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम भी दर्ज किया गया है।
Are You Looking for Cosmetic Products
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 5, 2022
Find Divine Cosmetic Corner @ Greater Noida West on #BusinessWithNCRKhabar https://t.co/YKJR9Ta1do #NCRKhabar #unicornsNCR
इनके अलावा नुपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन पांडेय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया दिल्ली पुलिस के अनुसार सभी आरोपी कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे, जो शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है।