डिप्टी सीएम होंगे देवेंद्र फडणवीस, नड्डा बोले- फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए

एकनाथ शिंदे की ताजपोशी के ऐलान के साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने खुद को सरकार से बाहर रखने का फैसला लिया। ऐसा माना जा रहा था कि फडणवीस ने बड़ी दिल दिखाया और शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना स्वीकार किया। अब मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि देवेंद्र फडणवीस शिंदे डिप्टी सीएम बनेगे ओर आज ही शपथ लेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला किया है कि देवेंद्र फडणवीस को सरकार का हिस्सा बनना चाहिए। इसलिए उनसे व्यक्तिगत अनुरोध किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए।