ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे क्षत्रिय विकास महासभा ने महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया I समारोह मे भाजपा प्रदेश मंत्री चंदमोहन, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ओर बिसरख मण्डल अध्यक्ष रवि भदोरिया, नोएडा से पूर्व सांसद प्रत्याशी के पी सिंह शामिल हुए I
आज प्रदेश मे जिसकी आस्था धर्म में है, उसकी आस्था मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ में है
भाजपा प्रदेश मंत्री चंदमोहन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल योद्धा नहीं थे, वह भारत माता की स्वतंत्रता के सच्चे सैनानी थे। उन्होंने युद्ध को चुना नहीं था बल्कि उन्हें विरासत में मिला था, आज हमें केवल महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद कर लेना पर्याप्त नहीं है, हमें उनके जीवन का बारीकी से अध्ययन करना चाहिए I हमें समाज को आगे लेकर जाना है तो जाति के आधार पर सहयोग नहीं मांगिए। कर्म के आधार पर संरक्षण और सहयोग मांगिए।
उन्होने आगे कहा आज पूरे देश का कोई प्रान्त ऐसा नहीं है, जिसकी आस्था धर्म में हो और योगी आदित्यनाथ में ना हो। मैं पूरे गर्व के साथ कहता हूं कि हम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रहते हैं। हमें अहंकार और स्वाभिमान के अंतर को मिटाने कि जगह उनके अंतर को समझना है । आज का युग कर्म प्रधान युग है। धर्म और कर्म पर सच्ची निष्ठा रखिए। आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक महान यात्रा पर चल रहा है।
समाज का हर वर्ग हममें यकीन रखे यही क्षत्रिय धर्म है : जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह
समाज का हर वर्ग हममें यकीन रखे यही क्षत्रिय धर्म है ये बात महाराणा प्रताप जयंती समारोह में जेवर विधायक ने कही उन्होने समारोह मे उत्साहित समाज को कहा कि जोश की जगह होश से काम लीजिए, आप कितने लोगो की सयायता करते है कितने लोग आप में यकीन करते है यही आज के समय की मांग है । हमें आम आदमी के दिल जीतने हैं। महाराणा प्रताप और भगवान श्रीराम ने समाज व राष्ट्र की रक्षा के लिए परीक्षाएं दीं। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के सबसे कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए झंझावातों का सामना कर रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि अपने कर्मों से अपने व्यक्तित्व को इतना मजबूत कर लें कि सामने वाले हमें सहयोग करने और मजबूत करने के लिए मजबूर हो जाएं।
इतने महान लोगो के साथ आकार बहुत कुछ सीखने को मिला है : रवि भदोरिया
समारोह मे रवि भदोरिया ने डा चंदर्मोहन को अपना मार्ग दर्शक बताते हुए कहा कि जब भी वो किसी दुविधा मे होते है उनसे ज़रूर बात करते है I उन्होने धीरेन्द्र सिंह को समुचित योद्धा बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की तरह उन्होने भी विपरीत परिस्थियों मे इस बार चुनाव को दुगने अंतर से जीत कर अपना लोहा मनवाया I कार्यक्रम मे मौजूद इतने महान लोगो के साथ उन्हे भी बहुत कुछ सीखने को मिला है
कार्यक्रम कि अध्यक्षता केपी सिंह ने की, संचालन राजीव राजपूत ने किया I कार्यक्रम महासचिव सुनील सिंह ने एनसीआर खबर को बताया कि क्षत्रिय विकास सभा का ये पहला कार्यक्रम है ओर इसमे 6 राज्यो से विभिन्न जिलो से लोग शामिल है I कार्यक्रम मे मुनेश राजवत, ललित चौहान, एसपी सिंह, एक राम तोमर आदि ने सहयोग किया