वायरल वीडियो में किसानों को गुंडा कह कर विवादो में आए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, सोशल मीडिया में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह अपने एक वायरल वीडियो में किसानों को गुंडा कहने पर विवादों में आ गए हैं इस मामले को लेकर एक स्थानीय अखबार ने दावा किया इस वायरल वीडियो के आने के बाद धीरेंद्र सिंह के विरूद्ध किसान संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।अखबार के अनुसार संगठनों का आरोप है कि विधायक ने सभी किसान संगठनों को ‘गुंडा’ कहा है।
अखबार लिखता है कि दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो गौतमबुद्धनगर कलक्ट्रेट की एक बैठक का है। बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की ठीक बगल में बैठे हुए जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह धाराप्रवाह बोल रहे हैं। अपने इस संबोधन में ‘विधायक’ कह रहे हैं कि गौतमबुद्धनगर जिले के किसान संगठन गुंडा गर्दी करते हैं। इन संगठनों के नेता तहसील में धरना देते हैं तो तहसीलदार धरना खत्म कराने के लालच में उन्हें चाय पिलाते हैं। यह नहीं देखते कि वे कितने बड़े गुंडे हैं। वे थानों में दलाली करते हैं।
इस वीडियो में धीरेन्द्र सिंह यह भी आरोप लगा रहे हैं कि किसान संगठन टोल प्लाजाओं से गुंडागर्दी के दम पर गाड़ी मुफ्त में पास कराते हैं। गाड़ी पास कराने की फिगर (संख्या) का विवरण भी श्री सिंह अपने संबोधन में देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं।
विधायक ने बाकायदा संगठनों के नाम लेकर गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के साथ ही साथ भाकियू (भानु), भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति), भारतीय किसान सभा, बीकेयू (एकता) एवं बीकूये (अम्बावता) के नाम लेते हुए आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के रहते हुए भी जिले में यह गुंडागर्दी हो रही है।
वीडियो पर संगठनों का कहना है कि किसानों के नाम पर राजनीति करके ही धीरेन्द्र सिंह विधायक बने है। भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना का कहना है कि विधायक ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके किसानों तथा किसान संगठनों का घोर अपमान किया है। कोई व्यक्ति गुंडा या अपराधी हो सकता है, किन्तु किसान संगठन गुंडा कैसे हो गया?
लोगों का कहना है कि 2011 में किसान आंदोलन के मामले पर ही भट्टा परसौल में राहुल गांधी को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर लाने के बाद धीरेंद्र सिंह इस क्षेत्र में रातो रात नेता बन गए थे बाद में 2017 में बीजेपी से जीत कर अब किसानों को ही गुंडा कह रहे हैं
हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कोई बयान जारी नहीं किया है एनसीआर खबर वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया में फिलहाल धीरेंद्र सिंह को लेकर तथाकथित किसान संगठन गुस्से में है