स्टेडियम में कुत्ता घुमाने के विवाद वाले IAS दंपत्ति के समर्थन में भाजपा संसद मेनका गांधी उतर आई है, उन्होंने आईएएस खेरवाल दंपत्ति को साजिश के हटाने की बात कही है । मेनका गांधी ने दिल्ली के एक स्टेडियम में कुत्ता टहलाने के चलते खिरवाल दंपत्ति के लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किए जाने के सवाल पर कहा कि, “मैं इनको बहुत अच्छी तरह से जानती हूं, उन पर लगे आरोप बिल्कुल झूठे हैं.”
इससे पहले मेनका गांधी ने बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीदें घटी हैं कि उनको नौकरी मिलेगी भी या नहीं। उम्मीदें कम होने से इंसान हिंसा की तरफ चला जाता है ।
आपको बता दें भाजपा सांसद मेनका गांधी और उनके पुत्र वरुण गांधी बीते कुछ समय से लगातार भाजपा सरकार की आलोचना करते रहे राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि दोनों भाजपा में रहकर भाजपा का विरोध इसलिए कर रहे हैं कि दोनों को ही केंद्र सरकारों में कोई स्थान नहीं दिया गया। मेनका गांधी पीपल फॉर एनिमल्स नाम की एक संस्था से भी जुड़ी हुई है जिसके जरिए वह लगातार कुत्तों के मामले में दखल देती रहती है ऐसे में स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर आईएएस दंपत्ति के ट्रांसफर पर उनका बयान आना स्वाभाविक माना जा रहा है