main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया अपना एक्शन प्लान, महीने भर में बदलेंगे शहर और अथॉरिटी की कार्यप्रणाली

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को पदभार संभाल लिया, श्री सिंह आज सुबह ग्रेटर नोएडा पहुंचे। इसके बाद अफसरों के साथ उन्होंने ग्रेटर नोएडा शहर में प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अफसरों से विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली तथा विचार विमर्श किया। इसके बाद प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचकर नवागत सीईओ ने शीर्ष अफसरों के साथ बैठक की बाद में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता में उन्होंने दावा किया कि 1 महीने में शहर की वस्तु स्थिति बदली नजर आएगी । ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के लिए उन्होंने अपना 10 सूत्रीय एक्शन प्लान पत्रकारों के समक्ष बताया ।

सीईओ सुरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा में भी नोएडा की तरह प्रवेश द्वारों पर स्थान शानदार स्वागत द्वार बनाने की बात कही उन्होंने बताया कि नोएडा की तरह ग्रेटर नोएडा में एंट्री करें करते समय अब स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और उन को बेहतरीन तरीके से सजाया जाएगा जिससे आपको महसूस होगा कि आप उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक शहर में आ रहे हैं

सड़क सुरक्षा और सड़क पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए 1 महीने के अंदर जरूरी कदम उठाने को अपनी प्राथमिकता बताया और इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है

सीईओ ने कहा कि शहर में हरियाली बहुत कम हो गयी है। अब प्राधिकरण छोटे पौधे की बजाय बड़े पौधे लगायेगा। ताकि शहरवासियों को बहुत जल्द हरियाली दिखायी देने लगे। छोटे पौधों की मेटिनेंस करना बहुत महंगा पड़ता है। उन्होंने शहर के गोल चक्कर की बदहाली पर नाराजगी जतायी। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिये।

ग्रेटर नोएडा में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठने वाले सवालों पर भी लगाम कसने की तैयारी कर ली गई है गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी प्राधिकरण के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जनसुनवाई समस्याओं पर विशेष ध्यान देना होगा उनके सामने कोई समस्या आती है तो उसका समाधान करना जरूरी होगा अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी लोगों को परेशान करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी

ग्रेटर नोएडा में शहरी समस्याओं और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने लाइटिंग और सोलर लाइट सिस्टम पर विशेष ध्यान देने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझने की बात कही आपको बता दें कि एनसीआर खबर ने कल ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के नए सीईओ से क्या जनता की उम्मीद है उस पर एक डिस्कशन किया था जिसमें यह बातें उठाई गई थी

अवैध निर्माण को लेकर भी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अब एक्शन में नजर आएगी सुरेंद्र सिंह ने इस मामले पर कहा कि शहर में जितने भी अवैध निर्माण चल रहे हैं सब को ध्वस्त किया जाएगा I अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए प्राधिकरण स्पेशल स्वाइड का गठन करेगा। अगर कोई व्यक्ति सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण करता है तो वह भूमाफिया घोषित होगा और अवैध निर्माण करने वाला व्यक्ति प्राधिकरण के जिस कर्मचारी अधिकारी के साथ मिलकर काम कर रहा है उस अधिकारी या कर्मचारी को भी भूमाफिया घोषित करवाया जाएगा और जेल भिजवाने की कार्यवाही की जाएगी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीदारों की समस्याओं और विवादों के मुद्दों पर बोलते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हम बहुत जल्द ही घर खरीदारों और बिल्डरों को लेकर एक नियमावली बनाए जाने वाले हैं जिसका पालन सभी को करना होगा

प्राधिकरण अब स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन भी बनाएगा इसके लिए तैयारी की जा रही है ग्रेटर नोएडा में जहां वेंडिंग जोन होंगे वहां वाईफाई और म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की इमेज को सुधारना भी सुरेंद्र सिंह ने अपना महत्वपूर्ण टास्क बताया उन्होंने कहा किलो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अच्छाई के बारे में बातें करें इसके लिए हम को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा हमको लोगों को यह भी बताना होगा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी वर्ल्ड क्लास लेवल के हैं और आपकी समस्या का समाधान उसी तरीके से कर सकते हैं

कौन हैं सुरेन्द्र सिंह ?

सुरेंद्र सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के निवासी हैं, 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं । सुरेंद्र सिंह जिला अधिकारी के रूप में भी कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जैसे बलरामपुर शामली, मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी रहे चुके हैं

सुरेंद्र सिंह को यूपी कैडर में युवा और तेजतर्रार आईएएस अधिकारी के रूप में जाना जाता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव भी रहे हैं

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button