अरिहंत आर्डन सोसाइटी में वर्षों के इंतजार के बाद AOA के चुनाव होने जा रहे हैं कोरोना के कारण बीते 2 साल से चुनाव स्थगित किए जा रहे थे लेकिन अब वर्तमान AOA की पहल से 22 मई को यह चुनाव होने जा रहे हैं चुनाव के लिए अब तक 19 लोगों ने अपना नॉमिनेशन दिया है जिसको देखने के बाद यह लग रहा है कि यह वर्तमान AOA महासचिव लोकेश त्यागी पैनल और वर्तमान मेंबर रही जयसवाल पैनल के बीच की लड़ाई है
भारती जयसवाल जहां अपने पैनल को वोट फॉर चेंज के नाम से इस बार AOA में दावेदारी का सपना देख रही हैं वही एक बार फिर से लोकेश त्यागी गुट बीते 4 सालों में किए गए अपने कार्यों के आधार पर निवासियों से वोट मांग रहे हैं । पिछली बार भी प्रमुख लड़ाई इन्ही दो गुटों के बीच थी जिसमें दोनों ही गुट के पांच पांच सदस्य जीत पाए थे लेकिन जिसमें अध्यक्ष पद पर भारती गुट से राम कुमार शर्मा विजयी हुए थे तो महासचिव कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए लोकेश त्यागी गुट से लोग जीते थे
दोनों ही गुट इस बार कुछ पुराने चेहरों के साथ नए चेहरे लाए हैं लोकेश त्यागी गुट में जहां पुराने चेहरों में इस बार लोकेश त्यागी के अलावा पिछली बार के वाइस प्रेसिडेंट निशित चतुर्वेदी, ट्रेजरार अशोक कुमार सिंह और मेंबर सत्यम श्रीवास्तव भी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि भारती ग्रुप में उनके अलावा प्रसनजीत सेन दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं
ऐसे में लोगों के मन में सवाल भी आ रहे हैं कि क्या वोट फॉर चेंज ग्रुप में पुराने लोगों को रखना आवश्यक था अगर वोट चेंज के लिए हैं तो फिर सभी चेहरे नए क्यों नहीं आए या फिर यह एक बार फिर से AOA चुनाव जीतने की महत्वाकांक्षा मात्र है जिसमें वोट फॉर चेंज का माहौल बनाया जा रहा है वही लोकेश त्यागी गुट को अपने चार बड़े चेहरों को दोबारा रिपीट करने से उनका कॉन्फिडेंस भी झलक रहा है अरिहंत आर्डन के लोगों ने एनसीआर खबर को बताया कि महासचिव, वाइस प्रेसिडेंट, कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर रहे लोगों का दोबारा चुनाव लड़ना लोगों में यह विश्वास जगाता है कि यह लोग फिर से उसी तरीके से काम करेंगे जैसे उन्होंने बीते सालों में सोसाइटी के लिए किया है
प्रचार में वोट फॉर चेंज गुट आगे
अरिहंत आर्डन AOA के हो रहे चुनाव में जहां लोकेश त्यागी गुट परंपरागत तरीके से लोगों में अपने लिए वोट मांग रहा है वही वोट फॉर चेंज ग्रुप में पहल करते हुए रविवार को पोडियम पर एक मीटिंग बुलाकर यह बताने की कोशिश की है कि वह अपने प्रत्याशियों के साथ सवाल-जवाब कर सकता है जनता के साथ सीधे जोड़ने का यह प्रयास उनको कितना फायदा दिलाएगा कि आने वाले वक्त में पता लगेगा लेकिन फिलहाल सोसाइटी में वर्तमान AOA का पलड़ा भारी दिखता है
इस बार चुनाव में पद के लिए नहीं मेंबर के लिए डाले जाएंगे वोट
अरिहंत आर्डन AOA के लिए इस बार चुनाव में बदलाव किया गया है चुनाव में वोट मेंबर्स के लिए पढ़ेंगे और चुने हुए मेंबर एवं अध्यक्ष महा सचिव और कोषाध्यक्ष को चुनेंगे आपको बता दें पिछली बार सोसाइटी में अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष और महासचिव के लिए अलग-अलग चुनाव किए गए थे