ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्कूल पर कार्यवाही रुकवाने के लिए विधायक क्यों कर रहे सिफारिश, लोगो ने पूछा ये रिश्ता क्या कहलाता है
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक स्कूल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही से पड़ोसी जिले के एक विधायक बहुत परेशान है और वह अधिकारी को फोन करके स्कूल पर कार्यवाही ना करने का दबाव बना रहे हैं इसके बाद अधिकारी से लेकर आम आदमी तक सवाल पूछ रहा है नेताजी यह रिश्ता क्या कहलाता है ? लोगो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में संज्ञान लेने की प्रार्थना की है
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिले के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन ने स्कूलों में आरटीई के तहत दाखिले कराने शुरू कर दिया ।इसी तरह के एक प्रकरण में कई बार शिकायत के बाद खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाखिला कराने के लिए स्कूल पहुंचे थे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने राजपत्रित अधिकारी को भी बिना दाखिले के ही वापस कर दिया जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग इस स्कूल पर कार्यवाही करने की तैयारी करने लगा लेकिन मामला तब गंभीर हो गया जब बुलंदशहर के विधायक स्कूल के पक्ष में खड़े हो गए और अधिकारी को फोन करके स्कूल पर कार्यवाही ना करने का दबाव बनाने लगे