जेवर में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सुतली बम फेंका,टेंट में लगी आग, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा भी थे मौजूद

जेवर में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सुतली बम फेकने के समाचार सामने आया है जिसके बाद वहाँ टेंट मे आग लग गयी I हालांकि किसी अनहोनी का कोई समाचार है लेकिन इसे भाजपा नेताओं की सुरक्षा में चूक का मामला माना जा रहा है

जानकारी के अनुसार जेवर स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर में रविवार रात परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम मे मंच पर अचानक बम जैसी वस्तु से धमाका हुआ और टेंट में आग लग गई। इसके बाद भगदड़ मच गई। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को लिखित शिकायत दी है। वहीं, परशुराम मंदिर सेवा समिति ने भी पुलिस को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की है। उनके अनुसार रात करीब 9 बजकर 25 मिनट पर पंडाल में ऊपर से एक धमाका हुआ, जिसकी आवाज बम जैसी लग रही थी। आनन-फानन हमें कार्यक्रम समाप्त करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले को केवल हादसा बताया है और सुतली बम से धमाके की बात कही है।

पुलिस के अनुसार, कस्बा जेवर में रात 9 बजे दाऊजी मंदिर पर साप्ताहिक भागवत का समापन कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें सांसद महेश शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। समापन के समय आयोजक के द्वारा किराए पर बुलाए गए व्यक्त से पटाखे छुड़वाए जा रहे थे। जिसको मौजूद पुलिस द्वारा मना किया गया, लेकिन समापन का हवाला देकर आतिशबाजी जारी रखी गई। इस दौरान पंडाल के ऊपर कपड़े पर एक गोला आकर गिरा। इसकी तेज आवाज हुई और टेंट छोटे से स्थान से जल गया। घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।