कार चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, लोगो ने पकड़ कर थाने में सौंपा, पुलिस ने एफआईआर में लिखा अज्ञात
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने बिसरख पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाया है ट्विटर पर जागो बायर्स जागो के नरेश नौटियाल ने सवाल पूछा है कि
एक बुजुर्ग वरिष्ठ क्षेत्रीय नागरिक जो सुपरटेक इकोविलेज 1 में दुर्घटना पूर्ण यह वारदात की गई और टक्कर मारने वाले व्यक्ति को पकड़कर बिसरख पुलिस स्टेशन पहुंचा कर कड़ी कार्यवाही करने के लिए FIR करा दी गई है।
पर उसके बाद FIR में अज्ञात शब्द क्यू?

जानकारी के अनुसार इको विलेज वन में रहने वाले नंद सिंह नेगी अपने साथी ब्रज प्रसाद के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी उन्हें एक बैगन आर से ठोक दिया । जिसके कारण उनको काफी चोट आई और उनको यथार्थ अस्पताल में एडमिट कराया गया ।

मौके पर मौजूद लोगो ने गाड़ी और गाड़ी चालक को पुलिस के हवाले किया । लेकिन एफआईआर में गाड़ी नंबर लिखा गया और गाड़ी चालक की कोई जानकारी नहीं लिखी गई है जिस पर लोगो ने ट्विटर पर सवाल उठाया है कि आखिर पुलिस ने व्यक्ति के पकड़े जाने के बाबजूद उसके नाम की जगह अज्ञात क्यों लिखा है ।

वही इस मामले पर एसीपी योगेंद्र सिंह का कहना है क्योंकि उनकी दी हुई तहरीर में उस व्यक्ति का नाम नहीं दिया गया है इसलिए उसे अज्ञात लिखा गया है पुलिस ने अपनी तरफ से उस व्यक्ति का मेडिकल करा दिया है और आगे की कार्यवाही में उसका नाम लिखा जाएगा ।
