ग्रेनो वेस्ट में अजनारा बिल्डर की लूट के खिलाफ लोगो ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। रजिस्ट्री, क्लब, फायर सिस्टम, सुरक्षा, मेंटीनेंस, स्विमिंग पूल आदि का पैसा एडवांस लेकर वर्षों से अजनारा बिल्डर द्वारा सुविधाओं की उपेक्षा करने पर आज ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) स्थित अजनारा ली गार्डन के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा।

सोसायटी के निवासी आज से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोसायटी के प्रांगण में ही अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।
निवासियों की क्या है शिकायते
निवासियों के अनुसार बिल्डर ने क्लब, मेंटीनेंस आदि के नाम पर निवासियों से कई-कई सालों से एडवांस पैसा ले रखा है। सैकड़ों लोगों को पैसा जमा करने के बाद भी मैन पावर की कमी बताकर फ्लैट का पजेशन नहीं दिया जा रहा है। जिन्हें पजेशन मिल गया है, उनकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है और महंगी बिजली सहित उन्हें अनेक मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। खुद पैसा एडवांस लेकर हर समय लेबर न होने का रोना रोकर हर काम में विलम्ब किया जाता है, इसके विपरीत यदि कोई निवासी किसी मजबूरी में बिजली आदि का बिल भरने में जरा भी देरी कर दे तो तत्काल उसकी बिजली काट दी जाती है।
निवासियों ने इस मामले को लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्थानीय भाजपा सांसद डा महेश शर्मा और विधायक समेत सभी जा प्रतिनिधियों से भी उपर्युक्त असुविधाओं पर ध्यान देने की मांग की है।