जागरण को बंद कराने को लेकर पत्रकार दंपत्ति और आयोजक सोसाइटी निवासी आमने सामने, दोनो ने पुलिस में दी शिकायत

नवमी के दिन जागरण को बंद कराने के मामले पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पत्रकार दंपति और जागरण आयोजक सोसाइटी निवासी आमने सामने आ गए हैं दोनों ने पुलिस में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है और दोनों ने ही एक दूसरे पर शराब पी कर हंगामा और मारपीट के आरोप लगाए हैं
जानकारी के अनुसार अंकिता शर्मा और सौरव शर्मा दोनों पत्रकार हैं दोनों अपने 6 वर्ष के बेटे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऑक्सफोर्ड सोसाइटी में रहते हैं सोशल मीडिया पर अंकिता शर्मा की लिखी पोस्ट के अनुसार रविवार देर रात को सोसाइटी में माता का जगराता हो रहा था जो रात 10:00 बजे के बाद भी चल रहा था जिसके बाद अंकिता शर्मा के पति सौरव शर्मा सोसाइटी में लोगों के जागरण के 10:00 बजे के बाद चलने पर 112 पर डायल करके पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद 112 की पीआरवीभी मौके पर पहुंची और सौरव शर्मा भी पहुंच गए सौरभ शर्मा ने तेज आवाज में बज रहे गाने को बंद करने को कहा जिसके बाद जागरण करने वाले लोगों ने सौरभ से कहा कि पुलिस ने उनको जागरण करने की अनुमति दी है अंकिता ने आरोप लगाया कि सौरभ ने जब पुलिस द्वारा दिया गया परमिशन लेटर मांगा तो भीड़ भड़क गई और जागरण करने वालों ने उनके पति को जान से मारने का प्रयास किया भीड़ ने उनको नास्तिक और राष्ट्र विरोधी बताने लगे इसके साथ ही उन्होंने सौरव शर्मा पर हमला कर दिया सौरव वहां से भाग गए अंकिता ने भीड़ पर उनके कपड़े फाड़ने तक के आरोप लगाए हैं अंकिता के अनुसार घटना के बाद उनके पति शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिस समय उनके पति थाने में शिकायत करने पहुंचे थे उस समय जगराता करने वाली भीड़ ने अंकिता को भी मारने का प्रयास किया उस समय उनका 6 साल का बच्चा गुम हो गया सभी लोगों ने शराब पी हुई थी अंकिता के अनुसार भीड़ ने उनके कपड़ों को फाड़ने का प्रयास किया है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद है । अंकिता के अनुसार 36 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक किसी भी आयोजक सोसाइटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है


इस मामले पर सोसाइटी निवासियो के अनुसार एक अन्य पत्र घूम रहा है जिसमें सोसाइटी निवासियों ने पत्रकार सौरव शर्मा पर शराब पीकर जागरण में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया जिसके बाद भीड़ ने उन्हें हंगामा करके भगा दिया पत्र के अनुसार सोसाइटी निवासियों ने पुलिस से परमिशन ली हुई थी और सौरव शर्मा ने वहां आकर व्यवधान उत्पन्न किया

वहीं इस मामले को लेकर बिसरख थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने शिकायत दी है पुलिस दोनों ही मामलों में जांच पड़ताल कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है
