गाजियाबाद से मुरादनगर आने जाने वाले लोगो के लिए खुश खबरी है I परिवहन निगम सोमवार से कौशांबी-मुरादनगर रूट पर इलेक्ट्रिक-बसों के किराए में 50 फीसदी की कटौती के साथ संचालन करेगा। एक महीने तक रूट पर बसों का ट्रायल किया जाएगा। यदि परीक्षण सफल रहा तो फिर अन्य रूटों पर लागू की जा सकती है।
रीजनल मैनेजर एके सिंह के अनुसार पहले एक माह के लिए यह प्रस्ताव बना था। इसे सोमवार से चालू किया जा रहा है। बसों का किराया 5 रुपये से लेकर 37 रुपये तक होगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और सफर करने में आनंद भी आएगा।