नोएडा में बच्चों में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। खेतान पब्लिक स्कूल के बाद अब डीपीएस वर्ल्ड स्कूल और श्री राम मिलेनियम स्कूल के छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। तीनों स्कूलों में बच्चों के भीतर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
सीएमओ ने स्कूल में सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत दी है। वहीं जो छात्र पाजिटिव हैं, उनको ट्रैक किया जा रहा है। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके