3 महीने में स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं मिली तो भीषण विरोध होगा, दादरी में हारे समाजवादी प्रत्याशी ने दी भाजपा विधायक को चेतावनी, चुनाव में बोले थे स्थानीय को रोजगार ना देने वाले कंपनियों के आगे लगे बोर्ड उखाड़ दूंगा

उत्तरप्रदेश के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद अभी सरकार में कौन मंत्री बनेगा कौन विधायक बनेगा इसकी रस्साकशी चल रही है इसी बीच दादरी विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी से हारे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने उनको बधाई देने के बाद चेतावनी भी दी है राजकुमार भाटी ने अपने ट्विटर से जारी एक संदेश में भाजपा प्रत्याशी से स्थानीय युवाओं को 40% रोजगार दिलाने के वादे को अगले 3 महीने में पूरा करने को कहा है राजकुमार भाटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा विधायक सबसे पहले 40% स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया को स्थानीय हायर कंपनी में अगले 3 महीने के अंदर लागू करें और अगर वह ऐसा नहीं करा पाएंगे तो इस मुद्दे को लेकर भीषण रण होगा

चुनाव में बोले थे स्थानीय को रोजगार ना देने वाले कंपनियों के आगे लगे बोर्ड उखाड़ दूंगा
समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार भाटी के होली से 1 दिन पहले आए इस तरीके के संदेश से यहां के नेता हैरत में है कि चुनाव के फौरन बाद इस तरीके के चेतावनी देना क्षेत्र में एक नई राजनीति को जन्म देगा और पहली बार समाजवादी पार्टी चुनाव हारने के बाद से ही स्थानीय लोगों के साथ अपनी राजनीति को मजबूत करने के लिए खड़ी दिखाई देनी शुरू होगी दरअसल राजकुमार भाटी इस मुद्दे को लेकर चुनाव में सबसे आगे थे चुनाव के दौरान उन्होंने स्थानीय युवाओं से यह वादा किया कि यहां लगी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को अप्लाई ना करने वाले बोर्ड को वो सरकार आने पर उखाड़ देखेंगे जिसका उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के लोगों ने विरोध भी किया था

इस बात को लेकर एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर ने जब राजकुमार भाटी से बात की थी और उस ऑडियो को राजकुमार भाटी ने अपने चुनाव प्रचार में पूरा उपयोग किया था । मगर सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर हुए विवाद और स्थानीय रोजगार के मुद्दे पर दादरी विधानसभा की जनता ने उनको नकार दिया और राजकुमार इस चुनाव में 80000 से ज्यादा वोट नहीं पा सके
जिसके बाद यह माना जा रहा है कि राजकुमार भाटी अब अपने अगले चुनाव की तैयारी करने के लिए शुरू से ही अपने ग्रामीण और सजातीय वोटों को लामबंद करने में गए । क्योंकि इस जिले में पहली बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को कितना वोट मिला है दरअसल गौतम बुध नगर जिले के लोगों की नाराजगी समाजवादी पार्टी से इसलिए भी रहती है क्योंकि मायावती द्वारा बनाए गए इस जिले को मुलायम सिंह यादव की सरकार ने समाप्त कर दिया था जिसके बाद जिले के लोगों की नाराजगी समाजवादी पार्टी के लिए हमेशा के लिए बढ़ गई और समाजवादी पार्टी कभी इस जिले में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन पहली बार सम्राट मिहिर भोज की जाति के मामले और स्थानीय युवाओं की नौकरी के नाम पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी को इस जिले में सब सर्वाधिक 80000 वोट मिले जिसके कारण अब माना जा रहा है कि वह इसी राजनीति को आगे बढ़ाएंगे