नॉएडा की महिला उधमी संगीता वशिष्ठ को मिला WOW -Women of Wisdom (तेजस्विनी – नारी ) सम्मान

ब्रह्मम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव I महिला उधमी संगीता वशिष्ठ ( Sangeeta Vashisht) को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदिरापुरम ( गाज़ियाबाद ) में नीति खण्ड के स्वर्ण जयंती पार्क में WOW -Women of Wisdom (तेजस्विनी – नारी सम्मान) से सम्मानित किया गया I WOW- Women of Wisdom (तेजस्विनी – नारी ) सम्मान अनंत उन्नति फाउंडेशन द्वारा उन सशक्त महिलाओं को पुरस्कार देने की यह एक सार्थक पहल है जिन्होंने देश और दुनिया भर में महिलाओं ने अपनी मेहनत, अनेक प्रयासों और अजेय क्षमता के माध्यम से अपने क्षेत्रों में खुद को साबित किया है। नॉएडा में स्प्रिंग होम के नाम से अपना बाइंग हाउस चलने वाली संगीता वशिष्ठ को उनके बिजनेस और समाज सेवा के लिए सम्मान दिया गया है

नॉएडा की रहने वाली संगीता वशिष्ठ सेक्टर 4 में 2003 से स्प्रिंग होमडेकोर के नाम से बाइंग हाउस चलती है साथ ही वंचित बच्चो के लिए शिक्षा और एक अन्य ब्रांड अमोली कॉन्सेप्ट के साथ सिंगल मदर और नोयडा की महिलाओं के लिए विभिन्न समाजसेवी कार्यक्रम भी चलती है I अमोली कॉन्सेप्ट महिलाओं द्वारा हैंडमेड डेकोरेटिव आइटम्स के लिए जाना जाता है I संगीता ने अपनी स्कूली शिक्षा कानपूर के सेंट मेरी कान्वेंट हाईस्कूल से की और व्यापार प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री ली है
