श्री चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस गौर पूर्णिमा बड़े धूमधाम से मनाया गया। उत्सव का आरम्भ प्रात: 4:30 बजे भगवान् श्री गौर निताई के मंगल आरती दर्शन से हुआ, जिसमें लगभग 250 लोगों ने भाग लिया तथा भगवान् का विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया। कीर्तन के साथ ही सभी भक्त हरि बोल बोल कर नृत्य करते हुए झूमने लगे। इस अवसर पर भगवान् को वृन्दावन से बनवाई गई नई पोशाक अर्पित की गई।
1000 किलो फूल से मनाई फूलों की होली
उत्सव की तैयारी के लिए मन्दिर से जुड़े भक्त विगत एक माह से तैयारी में लगे हुए थे। पूरे मन्दिर को सुन्दर ढंग से सजाया गया था। होली के इस पावन अवसर पर भगवान् का पुष्पों से अभिषेक किया गया तथा भक्तों ने एक दूसरे पर पुष्पों की वर्षा करके होली का पावन त्यौहार मनाया तथा सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। श्री श्री राधा गोविन्द के साथ फूलों की होली मनाने के लिए लगभग 1000 किलो फूल मँगाए गए थे।
सभी भक्तों ने विश्व के सभी लोगों के जीवन में शान्ति और प्रेम की स्थापना की प्रार्थना की। कार्यक्रम के अन्त में सभी के लिए भर पेट प्रसाद की व्यवस्था की गई जिसमें भक्तों ने भक्तों ने भगवान् को अर्पित विभिन्न प्रकार के व्यञ्जनों का आस्वादन किया।