फ़ेसबूक ने फिल्म कलाकार आशुतोष राणा( Ashutosh Rana) ने महाशिवरात्रि के मौके पर जारी शिव तांडव स्तोत्र को हटा दिया है I आशुतोष ने अपनी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा चकित हूँ ! फ़ेसबुक @Meta ने मेरा शिव तांडव वाला विडीओ मेरी FB टाइम्लायन से हटा दिया है ! @metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।

वहीं इस स्तोत्र को हिन्दी मे अनुवाद करने वाले प्रख्यात कवि आलोकश्रीवास्तव ने भी लिखा कि हैरत है फ़ेसबुक @Meta ने @ranaashutosh10 जी की शिव तांडव वाली वायरल पोस्ट हटा दी है !? @metaindia ने ऐसा क्यों किया ? यह आशु भाई और हम में से किसी को समझ नहीं आ रहा. यह तो देवाधिदेव महादेव की स्तुति है. इसमें ऐसा क्या है जिससे फ़ेसबुक को आपत्ति है ?

आपको बता दें कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा (Ashotosh Rana) ने सोशल मीडिया पर कल महाशिवरात्रि के दिन शिव तांडव स्तोत्र रिलीज किया था। मूलत ये स्तोत्र संस्कृत में था। जिसे कवि आलोक श्रीवास्तव ने हिंदी में अनुवाद किया। इस स्तोत्र को खुद आशुतोष राणा ने अपनी आवाज में गाया है।
आलोक ने कहा, “शिव तांडव स्तोत्र, असुर राजा और शिव के भक्त रावण द्वारा लिखा गया था, जो संस्कृत में है और हमने इसका हिंदी में काव्यात्मक अनुवाद दिया है। हमने पहले भी एक दूसरे के साथ सहयोग किया है और उन्होंने मेरी बहुत सारी कविताएँ पढ़ी हैं जिनमें ‘बाबूजी’ और “मानुष्य” कविताएँ शामिल हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज के साथ बहुत प्रशंसा मिली। इसलिए, हम महा शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर इस नए सहयोग के साथ आए हैं