होली पर रंग मे भंग : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस बड़ी सोसायटी निवासियों को सता रहा बिजली कनेक्शन कटने का डर
होली पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी वन के 5 एवेन्यू सोसाइटी निवासियों को बिजली कनेक्शन कटने का डर सता रहा है मीडिया मे आई जानकारी के अनुसार सोसाइटी एओए ओर बिल्डर के बीच में बिजली बिल जमा करने पर विवाद हो गया है। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) ने आरोप लगाया है कि एओए रखरखाव की जिम्मेदारी लेने के बाद के बिल को जमा करने को तैयार है, लेकिन उससे पहले बिल को जमा करने से बिल्डर ने इनकार कर दिया है। एओए ने जिला प्रशासन और नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है I

शिकायत के अनुसार एओए ने 5 फरवरी को सोसाइटी के रखरखाव की जिम्मेदारी ली है। 5 फरवरी से पहले का बिल जमा करने की जिम्मेदारी बिल्डर की है। बिल्डर ने बिल जमा करने से इनकार कर दिया है। एओए 5 फरवरी के बाद का बिल जमा करने को तैयार है, जो करीब 9 लाख रुपये के करीब है। बिल जमा नहीं करने पर एनपीसीएल ने 15 मार्च को कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। ऐसे में निवासियों को बिजली कटने का डर सता रहा है। ऐसे में निवासियों को बिजली कटने का डर सता रहा है।
एनसीआर खबर ने गौड़ ग्रुप मे मीडिया प्रभारी से इस मामले मे चर्चा करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है I मामले पर उनकी प्रतिक्रिया मिलने पर ज़रूर प्रकाशित किया जाएगा