
पंजाब में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत आम आदमी पार्टी के नेताओं के चेहरे खिला दिए हैं पंजाब में मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान ने कहा है कि वह शहीद भगत सिंह के गांव में जाकर शपथ लेंगे वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत को खालिस्तानी समर्थन मिलने की चर्चाओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर पहुंचे इसको राजनीतिक तौर पर अपनी हिंदूवादी छवि को निखारने की कोशिश भी माना जा रहा है I
इससे पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव टलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा शासित केंद्र सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर इसे भाजपा को हार का डर करार दिया है। वहीं, दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग को केंद्र सरकार के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है। सीएम ने सवाल किया कि क्या अब चुनाव आयोग केंद्र सरकार के दबाव में काम करेगा? और क्या मोदी जी अब इस देश में चुनाव भी नहीं कराएंगे? जबकि उपमुख्यमंत्री ने चुनावों को टालने के आयोग के कदम को लोकतंत्र की हत्या बताया है।