main newsएनसीआरनोएडा

कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा में स्वीमिंग पूल, कम्यूनिटी हॉल और ग्रीन एरिया की जगह में बनाई47 दुकानें और 20 स्टूडियो अपार्टमेंट ध्वस्त

कोर्ट के आदेश के बाद प्राधिकरण की टीम ने नोएडा में सेक्टर-75 गार्डेनिया गेटवे हाउसिंग सोसाइटीमे स्वीमिंग पूल, कम्यूनिटी हॉल और ग्रीन एरिया की जगह में अवैध रूप से बनाई 47 दुकानें और 20 स्टूडियो अपार्टमेंट ध्वस्त कर दिया है आपको बता दें कि गार्डेनिया गेटवे सोसायटी के बिल्डर ने स्विमिंग पूल,कम्युनिटी हॉल और ग्रीन एरिया के स्थान पर दुकानें और स्टूडियो अपार्टमेंट बना दिया था। जो बिल्कुल गलत है और इसको ही ध्वस्त किया गया है। मलबा हटाने और ध्वस्तीकरण का काम अब भी जारी है।

गार्डेनिया गेटवे हाउसिंग सोसायटी के सेक्रेटरी राकेश कुमारिया के अनुसार जो स्थान यूटिलिटी के लिए बनाए गए थे। उस स्थान को बिल्डर ने दुकानें और अपार्टमेंट में बदल दिया। बिल्डर ने स्विमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल और ग्रीन एरिया के स्थान पर 47 दुकानें व 20 स्टूडियो अपार्टमेंट बना दिए थे। जिसको लेकर उन्होंने प्राधिकरण से लेकर हाई कोर्ट तक शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

adv

Best March End offer for your Digital Branding
Website design just @4999 Only
Feature
One page website
Domain name (1 year)
Hosting(1 year)
Google submition
Free listing in Business with NCRKhbaar
Free Facebook, Instagram and twiter acount creation
Please call now 7011230466 for this offer

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button