चुनाव खतम, नेता आराम करने मे लगे ओर आम जनता फिर से समस्याओ पर
गौतम बुध नगर मे 10 फरवरी को वोट पड़ने के साथ ही जिले मे चल रही चुनावी सरगर्मी पर विराम लग गया है I सभी 39 प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है। मतदान के बाद से ही सभी प्रत्याशियों के समर्थक गांव और सेक्टरों में फोन कर लोगों से आंकड़े जुटा रहे हैं। साथ ही प्रत्याशियों की भी बेचैनी बढ़ी हुई है। उनके कार्यालय पर पहुंचकर समर्थक जीत का भरोसा दे रहे हैं और वोटों के आंकड़े भी बता रहे हैं। दावा यही तक नहीं है समर्थक सोशल मीडिया पर भी अनुमान लगा रहे है

नेताओ से अलग जनता की समस्याओ पर भी चर्चा शुरू
नेताओ की जीत हार पर जहां नेता आराम कर रहे है तो अब आम जनता एक बार फिर से अपनी समस्याओ को लेकर फिर से प्रशासन से समाधान की उम्मीद कर रही है I सामाजिक नेता जहां कल तक सोसाइटी निवासियों के नेताओ के जयकारे लगाने पर उनही से कार्य करवाने के ताने दे रहे है तो कई सामाजिक संगठन आपसी टूट ओर निष्काशनजैसी कार्यवाही मे भी लगे हुए है I ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे फ्लैट बाएर्स की संस्था नेफोमा ने अपनी महासचिव रश्मि पांडे पर संस्था के खिलाफ कार्य करने के आरोप लगते हुए निष्काषित कर दिया है I तो नोएडा आम्रपाली जोड़िएक के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह एक बार फिर से प्रशसन को सुपरएरिया की जगह कोवेर्ड एरिया पर रजिस्ट्री की मुहिम शुरू कर दिये है
वही कल तक समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार मे लगे शैलेंद्र बर्नवाल अपनी संस्था भारत जागरूकसंगठन के जरिये सामाजिक कार्यो मे लग गए है तो नरेश नौटियाल अपनी जागो बाएर्स की मुहिम मे लग गए है I
प्रदेश मे अन्य जगह चुनाव के चलते पुलिस चला रही प्राइवेट गार्डो से काम
चुनाव के बाद जिले मे पुलिस भी जहां चुनावो के शांति से निबट जाने से खुश है वही अन्य जगह चुनावो मे पुलिस बल की ड्यूटी के चलते कई जगह स्तनीय प्राइवेट गार्डो को लगाकर गश्त ओर चेकिंग की जा रही है I माना जा रहा है कि पश्चिम ओर मध्य यूपी मे चुनाव के बाद ये स्थिति सही हो जाएगी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे शुरू होने वाला है आधार सेवा केंद्र
वही आधार सेवा केंद्र को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो कि बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी होने जा रही है I ग्रेनो वेस्ट के टेकजोन 4 स्थित माल मे इसका आरंभ आने वाले दिनो मे किया जा सकता है I चुनावी अधिसूचना के चलते इसका उदघाटन ग्रेटर नोएडा अथार्टी के सीईओ नरेंद्र भूषण कर सकते है I यहाँ लोग अपने आधार कार्ड मे एड्रैस चेंज, बायोमेट्रिस अपडेट ओर नए आधार कार्ड जैसी सुविधाए उपलब्ध रहेंगी
