main newsPunjabबॉलीवुडमनोरंजनमहाराष्ट्र

स्वर कोकिला भारत रत्न #लतामंगेशकर का निधन, पिछले 28 दिनों से चल रही थी बीमार

स्वर कोकिला भारत रत्न #लतामंगेशकर का निधन हो गया है वो 92 साल की थी और पिछले 28 दिनों से चल रही थी ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी

जानकारी के अनुसार लता मंगेशकर लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था लता दीदी की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में एडमिट किया था तब से वो लगातार संघर्ष ही कर रही थीं

लता मंगेशकर ने एक हजार से ज्यादा हिंदी फिल्मों और 36 क्षेत्रीय फिल्मों में गाना गाया है. कुछ मिलाकर वो 5,000 से अधिक गानों में अपना आवाज दे चुकी हैं. इतने साल में लता दीदी ने मधुबाला से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक के लिए अपनी आवाज दी है ।

लता मंगेशकर के पिता का निधन साल 1942 में हो गया था । बड़ी संतान होने के कारण परिवार का सारा भार लता जी के कंधों पर आ गया जिसके बाद लता जी ने पिता के दोस्त मास्टर विनायक ने उन्हें बड़ी मां फिल्म में रोल ऑफर किया, जिसके लिए वो मुंबई आईं. इसके साथ ही लता जी ने उस्ताद अमन अली खान से हिंदुस्तानी म्यूजिक सीखा । लता दीदी ने अपने करियर में कई लिजेंड्री म्यूजिक डाटरेक्टर के संग काम किया है. जिसमें मदन मोहन, आर.डी बर्मन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और एआर रहमान शामिल हैं।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button