main news

नीतीश कुमार का मोदी को ज़बाब-बिहार में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर

11_11_2013-nitishkukmarगुजरात में मोदी की अगुवाई में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने के बाद अब नीतीश कुमार ने बिहार में दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर बनवाने की ठानी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के मॉडल से परदा हटाया। इस मंदिर की ऊंचाई 405 फुट होगी और इसमें 20 हजार लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता होगी।

पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुनाल ने बताया कि नीतीश ने प्रस्तावित विराट रामायण मंदिर के मॉडल का अनावरण किया।

इस दौरान द्वारका पीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती मौजूद थे। मंदिर बनाने से जुड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना का जिम्मा यही ट्रस्ट संभालेगा।

500 करोड़ आएगा खर्च
यह मंदिर पश्चिमी चंपारन जिले में कसरिया के करीब जानकी नगर में बनाया जाएगा, जो पटना से करीब 125 किलोमीटर दूर है। मंदिर के निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़े कुनाल का कहना है कि निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। विराट रामायण मंदिर दुनिया के सबसे मशहूर मंदिर कंबोडिया के अंकोर वाट मंदिर परिसर से लगभग दोगुना ऊंचा होगा। अंकोर वाट मंदिर की ऊंचाई 215 फुट है।

इस परिसर में कुल 18 मंदिर होंगे और शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिव‌लिंग होगा, जो इसे और खास बनाएगा। कुनाल के मुताबिक 190 एकड़ की साइट पर जमीन समतल करने का काम पूरा हो चुका है।

20 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे
उन्होंने कहा कि मुख्य मंदिर वाले हॉल में 20 हजार लोगों के बैठने की जगह होगी। इस मंदिर में राम, सीता, लव और कुश की प्रतिमा होंगी। उनके मुताबिक दुनिया के किसी मंदिर में इतने लोगों के एक साथ बैठने की जगह नहीं है।

इस मंदिर को पहले विराट अंकोर वाट राम मंदिर नाम दिया जाना था, लेकिन कंबोडिया के लोगों की ओर से एतराज जताने के बाद इसका नाम बदलने का फैसला हुआ।

अंकोर वाट मंदिर हिंदू राजा सूर्यवर्णम ने अपने कार्यकाल में बनवाया था और आज यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। कुनाल ने बताया कि मंदिर के लिए फंड भक्त देंगे, खास तौर से देश भर के आम लोग इसमें सहयोग देंगे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button