रूस का दावा, यूक्रेन के दो हिस्सों को तोड़ा
रूस द्वारा यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देश के तौर पर मान्यता देने के बाद सारे समीकरण उलट गए हैं। इसे युद्ध टालने की कोशिशों के लिए भी झटका माना जा रहा है।इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मुद्दे पर आपात बैठक की. सोमवार रात हुई इस बैठक में रूस के कदम और उसके संभावित परिणामों पर चर्चा की गई।साथ ही यूक्रेन की चिंताओं पर भी बातचीत हुई।