main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

NCRKhabar का असर : गुरुग्राम की घटना के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ नरेंद्र भूषण ने बनाई जांच समिति, हाईराइज बिल्डिंगों में स्ट्रक्चरल सेफ्टी को चेक कर 15 दिन में देगी रिपोर्ट

गुरुग्राम की घटना के बाद ग्रेटर नोएडा की हाईराइज बिल्डिंगों में स्ट्रक्चरल सेफ्टी को टेस्ट करने की लोगो की मांग पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने संज्ञान लिया है आज हुई ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बैठक में सीईओ नरेंद्र भूषण ने एक जांच समिति का गठन किया है जो आईआईटी के साथ अध्ययन कर 15 दिन में हाईराइज बिल्डिंगों में स्ट्रक्चरल सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड प्रारूप भी तैयार कर करेगी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए, ताकि निवेशक जब चाहें उसका ब्योरा देख सकें। उन्होंने बिल्डर व नियोजन विभाग में इसकी प्रतिलिपि रखने के निर्देश दिए। अगर फ्लैट खरीदार चाहें तो वहां जाकर अपने से संबंधित बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट आसानी से प्राप्त कर सकें।

एनसीआर खबर ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था और शुक्रवार को ही प्राइम टाइम डिबेट में इस पर चर्चा की थी जिसमें नेफोमा के अध्यक्ष अनु खान, फोना के अध्यक्ष संदीप चौहान और जागो बायर्स जागो के संयोजक नरेश नौटियाल ने अपने विचार रखे थे और अथॉरिटी से जल्द ही इन मामलों पर एक्शन लेने की मांग की थी । जिसके बाद आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी मे बात को लेकर मीटिंग हुई और सीईओ नरेंद्र भूषण ने जांच समिति की घोषणा कर दी है जो इन ऊंची इमारतों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए समिति अगले 15 दिन में एक स्टैंडर्ड प्रारूप भी तैयार करेगी, उस प्रारूप को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक के समक्ष रखा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी मिलने पर उसे लागू कर दिया जाएगा, जिसके बाद बिल्डरों को हाईराइज बिल्डिंगों की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का पूरा ब्योरा उसी प्रारूप में देना होगा, तभी उसे कंपलीशन या फिर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि यह कदम बहुमंजिला इमारतों की सुरक्षा का और पुख्ता करने के लिए उठाया गया है। इस बैठक में एसीईओ अमनदीप तुली, जीएम प्लानिंग मीना भार्गव, ओएसडी बिल्डर संतोष कुमार, जीएम आरके देव, डीजीएम केआर वर्मा आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

इस परिचर्चा को हमने 2 भाग में रिलीज किया है दोनों भाग आप नीचे दिए लिंक पर दिए गये है


एनसीआर खबर प्राइम टाइम चर्चा : नोएडा ग्रेटरनोइडा की हाई राइज सोसाइटी में structural audit कब ? (भाग 1)


एनसीआर खबर प्राइम टाइम चर्चा : नोएडा ग्रेटरनोइडा की हाई राइज सोसाइटी में structural audit कब ? (भाग 2 )

इस परिचर्चा पर ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया हमे इस लिंक पर दें https://twitter.com/NCRKHABAR/status/1494699941335552000

आपकी स्थानीय समस्याओं को लेकर आपकी आवाज एनसीआर खबर लोगो तक और आपके नेताओ/ प्रशासन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है अपनी बात हम तक +91 97117 44045 / 9654531723 के माध्यम से पहुंचा सकते है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button