क्षत्रिय विकास महासभा गौतम बुध नगर में करेगी भाजपा का समर्थन

गौतम बुध नगर में आगे होने वाले चुनावों में क्षत्रिय विकास महासभा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करेगी । महासभा के संयुक्त महासचिव सुनील राजपूत ने एनसीआर खबर को बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के महत्व को देखते हुए यह महत्वपूर्ण हो गया है कि हमारा समाज भी यह तय करेगी हमें किसे मतदान करना है क्षत्रिय समाज ने हमेशा ही देश और समाज के हित में कार्य करने वाले लोगों का समर्थन किया है और उसके लिए प्रतिबद्ध है वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सर्व समाज के हित में बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है उनके नेतृत्व में प्रदेश भयमुक्त और विकास की ओर अग्रसर है

ऐसे में हम सभी साथी और समाज के लोगों का यह कर्तव्य है कि राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी भारतीय जनता पार्टी को गौतम बुध नगर की तीनों विधानसभाओं के मैं तन मन धन से समर्थन दें और उनके पक्ष में मतदान करें