यूपी चुनाव में हिंसा की आहट सुनाई देने लगी है । गाजियाबाद के छिजारसी टोल प्लाजा के पास असुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग की खबरे आ रही है । ओवैसी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।
