main newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की हाई राइज सोसाइटी के लोगो पर ही पड़ेगा स्ट्रक्चरल ऑडिट का बोझ, प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी

नोएडा की सोसाइटी में रहने वाले लोगों की मुश्किलों में अब और भी बढ़ोतरी हो सकती है । दिल्ली और गुरुग्राम के हादसे के बाद नोएडा की सोसाइटियो में रह रहे लोगों ने सोसाइटी के स्ट्रक्चर ऑडिट की मांग नोएडा अथॉरिटी से कराने की मांग की थी जिसको नोएडा अथॉरिटी ने अब सोसाइटी AOA के उपर डालने का फैसला किया है जिसका सीधा बोझ फ्लैट मालिक पर ही पड़ने जा रहा है

माना जा रहा है कि जल्द ही अथार्टी इसकी घोषणा कर देगी कि हर 5 साल में AOA को ही स्ट्रक्चर ऑडिट कराना पड़ेगा और इसका खर्चा भी वहन करना पड़ेगा । अथार्टी इसके लिए एजेंसियों का एक पैनल बनाएगा इस पैनल में सीबीआरआई आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली जैसी एजेंसी रहेंगे सोसाइटी के हुए इनमें से किसी भी एक एजेंसी को चुन सकते हैं और इसका खर्चा भी उन्हीं को पे करना पड़ेगा अथॉरिटी के सूत्रों के अनुसार ऑडिट के दौरान कोई भी बड़ी लापरवाही मिलने पर बिल्डर की जिम्मेदारी तय की जाएगी आपको बता दे नोएडा में लगभग 400 सोसाइटी हैं और इन सोसाइटी में लगभग 70000 फ्लैट बने हुए हैं करीब 35000 फ्लाइट अभी निर्माणाधीन है

Live Now : NCRKhabar प्राइम टाइम चर्चा : नोएडा ग्रेटर नोएडा की हाई राइज सोसाइटी में structural audit कब ?

इस परिचर्चा को हमने 2 भाग में रिलीज किया है दोनों भाग आप नीचे दिए लिंक पर दिए गये है
(भाग 1)

(भाग 2 )

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button