नोएडा की सोसाइटी में रहने वाले लोगों की मुश्किलों में अब और भी बढ़ोतरी हो सकती है । दिल्ली और गुरुग्राम के हादसे के बाद नोएडा की सोसाइटियो में रह रहे लोगों ने सोसाइटी के स्ट्रक्चर ऑडिट की मांग नोएडा अथॉरिटी से कराने की मांग की थी जिसको नोएडा अथॉरिटी ने अब सोसाइटी AOA के उपर डालने का फैसला किया है जिसका सीधा बोझ फ्लैट मालिक पर ही पड़ने जा रहा है
माना जा रहा है कि जल्द ही अथार्टी इसकी घोषणा कर देगी कि हर 5 साल में AOA को ही स्ट्रक्चर ऑडिट कराना पड़ेगा और इसका खर्चा भी वहन करना पड़ेगा । अथार्टी इसके लिए एजेंसियों का एक पैनल बनाएगा इस पैनल में सीबीआरआई आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली जैसी एजेंसी रहेंगे सोसाइटी के हुए इनमें से किसी भी एक एजेंसी को चुन सकते हैं और इसका खर्चा भी उन्हीं को पे करना पड़ेगा अथॉरिटी के सूत्रों के अनुसार ऑडिट के दौरान कोई भी बड़ी लापरवाही मिलने पर बिल्डर की जिम्मेदारी तय की जाएगी आपको बता दे नोएडा में लगभग 400 सोसाइटी हैं और इन सोसाइटी में लगभग 70000 फ्लैट बने हुए हैं करीब 35000 फ्लाइट अभी निर्माणाधीन है