नारी शक्ति किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है, प्रदेश में भाजपा राज्य में महिला सुरक्षित है : नोएडा के महिला सम्मेलन मे बोली भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह

नारी शक्ति किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है,प्रदेश में भाजपा राज्य में महिला सुरक्षित है, यह तब संभव है जब हमारे प्रदेश में योगी जी हैं और देश में मोदी जी हैं
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह
नारी शक्ति किसी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है ,प्रदेश में भाजपा राज्य में महिला सुरक्षित है ये बातें गौतम बुद्ध नगर जिले में हुए महिला सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने कही उन्होने आगे अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं को आगे बढ़ने की ओर से प्रदान किए गए हैं ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए, हम भूल ही नहीं सकते ,इस योजना के तहत बिटिया कितनी सुरक्षित है, बेटियों को पढ़ाने से लेकर भ्रूण हत्या, में भी भारी कमी आई है । हर घर में आज एक बेटी डॉक्टर है ,इंजीनियर है, पायलट पायलट है, ऐसे हर गली हर मोहल्ले आज बेटियों को आगे बढ़ते हुए मोदी सरकार में देखी जा रही है ,गरीबों के कल्याण से लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाया है, गरीबों की पूर्ण रूप से सहायता मिले उज्जवला योजना, के तहत गांव-गांव में गैस पहुंचा है प्रधानमंत्री आवास योजना ,के तहत सबको घर मिला है सुलभ शौचालय की भी हर गांव हर मोहल्ले में लाभ मिला है महिलाएं पहले से अब बहुत खुश हैं यह तब संभव है जब हमारे प्रदेश में योगी जी हैं और देश में मोदी जी हैं ।
कार्यक्रम संयोजिका प्रज्ञा पाठक ने और प्रवासी बहन अल्पना चौहान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा आप लोग आज कितने खुश हैं ,सभी महिलाओं ने अपने झंडे लहरा के हाथ उठाकर तालियों की गूंज से हुंकार भरी आज हम लोग बहुत ही ज्यादा खुश है, क्योंकि हमारे देश में भाजपा सरकार है, जय भाजपा ,तय भाजपा कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी बहनें उपस्थित रहीं,
इस मौके पर शांति सिंह ,पूनम सिसोदिया, शशि कौशिक ,साधना सिसोदिया, रजनी कटियार ,राजकुमारी,संगीता रावल ,राजबाला चौधरी,आशा शर्मा, ,अरुणा शर्मा,ज्योति सिंह,सविता गुर्जर मौजूद रही I कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा रजनी तोमर ने की