यूपी में लखनऊ के सपा कार्यकर्ताओं का आपसी आडियो वायरल हुआ है जिसमे एक यादवजी व एक राना जी के मध्य की बातचीत साफ सुनने में आई है जिसमे भाजपा के जीतने का दावा किया जा रहा है हालांकि ऑडियो स्वभाविक बातचीत का है या किसी उद्देश्य से बनाकर वायरल किया गया है इसकी पुष्टि एनसीआर खबर नहीं करता है
वायताल ऑडियो में यादव कार्यकर्त्ता कह रहा है कि आएगी तो बीजेपी ही…पर अखिलेश भइया की खुशी व समर्थन के लिए हम लोग माहौल बनाये हुए हैं कि सपा जीतेगी।
फिर वह बताता है कि किस तरह से यादव खुद ही आधे के करीब अखिलेश भइया के साथ नहीं,ऊपर से मुसलमान का पूरा वोट बंट जा रहा ,और भाजपा भी इस बार पहिले से अधिक मुस्लिम वोट पाएगी,उवैसिया सीट भले न पाए पर हर सीट पर 2-4 हजार वोट काट लेगा,पक्का मुस्लिम उसको वोट देगा।वह कहता है कि जो समझदार मुस्लिम हैं ऊ सब कह रहे 5 साल ने दंगा नहीं हुआ वरना सैकड़ो लोग मरते,मुस्लिम यह भी दोच रहे कि किसी सरकारी योजना में भेदभाव नही किया गया ,मुस्लिम को भी मिली….बदमाशों से कारोबारी लोगो को मुक्ति मिली,पश्चिम में मुस्लिम कारोबारी भी काफी हैं,इस लिए bjp के विरोध में कम वोट पड़ेगा।बसपा तक का वोट bjp को जा रहा है।
वह आगे कहते हैं कि यही नही गठबंधन के चलते 200 सीट पर तो सिर्फ सपा लड़ रही है,तो केतना जीत जाएंगे अखिलेश भईया ….
अंत में राणा पूछता है तुम तो दोगे न सपा को वोट..?
तो यादव कार्यकर्त्ता ने कहां बिल्कुल हम तो भइया के साथ हैं और रहेंगे।पर जो सच है उसको झूठ मैं नहीं कह सकता।चापलूसी में लोग भईया को कह रहे कि सरकार हमारी बनेगी पर ,सच यही की 100 सीट से ज्यादा हम लोगों को मिलेगी नहीं।