दादरी विधान सभा का चुनाव रोचक हो गया है आज शाम नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के चुनाव लड़ने के फैसले पर बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने उन पर निशाना साधते हुए पूछा कि अगर वह सिर्फ भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हो रहे हैं तो क्या बसपा के मनवीर भाटी, कांग्रेस के दीपक चोटीवाला, सपा के राजकुमार भाटी के खिलाफ नहीं उतरेंगे या उनसे मिली भगत हैं ? अब भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष के इस सवाल पर निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान क्या जवाब देंगे यह देखने वाली बात होगी
दरअसल दादरी सीट पर भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों द्वारा स्थानीय एवं गुर्जर समुदाय से ही प्रत्याशियों को टिकट देने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रवासी निवासियों की तरफ से बायर्स एसोसिएशन नेफोमा अध्यक्ष अनु खान के खड़े होने के बाद सभी के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ाने लगे हैं । बाकी प्रत्याशियों के ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के कारण वहां पर आपसी प्रतिस्पर्धा ज्यादा है ऐसे में शहरी वोट को भाजपा का परंपरागत वोट माना जाता है ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नए बने शहरी वोटों की संख्या लगभग सवा लाख है इन्ही वोटो के सहारे भाजपा की जीत आसान मानी जा रही थी
शहरी वोटो के बटवारे से भाजपा को होगा सीधा नुकसान
भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया का शहरी क्षेत्र में अपना अच्छा प्रभाव है लेकिन इसी क्षेत्र में दो फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा और नेफोवा भी लोगों के बीच में अपना प्रभाव रखते हैं हालांकि यह लोग हमेशा सामाजिक तौर पर कार्य करते रहे हैं लेकिन शहरी आबादी में तमाम लोग अपने फ्लैट के पजेशन ना होने के कारण या वहां की समस्याओं के ना सुलझाने के कारण भाजपा से नाराज हैं और इसी नाराजगी को प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने अनु खान को उम्मीदवार के तौर पर खड़ा करने की कोशिश खड़ी कर दी है जिसका सीधा नुकसान भाजपा को हो रहा है । भाजपा ये बात समझती है इसलिए मंडल अध्यक्ष को सीधे-सीधे अनु खान से सवाल पूछने पड़े है । माना जा रहा है कि यह आक्रामकता अनुखान पर आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है
नेफोवा भी अपने मुद्दो को लेकर सोशल मीडिया पर कर रही है सवाल
दादरी सीट के शहरी वोटर्स पर नेफोमा ही नहीं दूसरा बायर संगठन नेफोवा ने वह भी अपने ही तरीके से फ्लैट बायर्स की नाराजगी को मुद्दा बनाने में लगा है । बीते शनिवार को नेफोवा ने इन्ही मुद्दो को लेकर ट्विटर पर एक डिजिटल मीटिंग भी आयोजित की जिसमें लगभग सभी बायर्स भाजपा से नाराज दिखे। लोगो ने बीते 5 साल में भाजपा द्वारा उनके समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगाया । नेफोवा अधाक्ष अभिषेक कुमार ने एनसीआर खबर को बताया कि आने वाले दिनों में वह इस तरीके के डिजिटल कार्यक्रम और भी आयोजित करेंगे और उसमें वर्तमान विधायक समेत सभी प्रत्याशियों को भी आमंत्रित करने की कोशिश करेंगे ताकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की समस्याएं सभी तक पहुंच पाए और लोग अपनी बातों को सीधे पूछ सके