नोएडा के विधायक पंकज सिंह के पास सिर्फ 40 हजार रुपए नकद हैं I चुनाव आयोग को दिये शपथपत्र के अनुसार पंकज सिंह की वार्षिक आय 371140 रुपए है I आश्चर्य की बात ये है कि चुनाव प्रचार के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठने वाले पंकज सिंह के पास अपनी कोई भी कार नहीं है । पंकज सिंह ने पीजीडीएम किया है अच्छी बात ये है कि उनके उपर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है I
पंकज सिंह की पत्नी सुषमा सिंह के पास 45 हजार की नगदी है। वो चार हथियारों की मालकिन हैं। आपको बता दें सुषमा सिंह शूटिंग कोच हैं। उनके नाम पर एनपीबी रिवॉल्वर नंबर सीडीडब्ल्यू 0991, एनपीबी पिस्टल बी 19656, डीबीबी गन नंबर 2496 और 12 बोर की गन नंबर 162545 है। पंकज सिंह के पास कोई अपना घर या फ़्लैट नहीं है उनकी पत्नी के नाम गाजियाबाद में घर और देहरादून में ज़मीन है
पक्ष : नोएडा में पंकज सिंह के समर्थकों के अनुसार पंकज सिंह बेहद विनम्र राजनेता है बीते 5 साल में उन्होंने लोगों की तमाम समस्याओं को हल किया है और नोएडा की तस्वीर बदली है इस बार के चुनाव में वह अपनी जीत के अंतर को और बड़ा करेंगे
विपक्ष : नोएडा में पंकज सिंह के विरोधियों का प्रमुख आरोप यह है कि पंकज बाहरी व्यक्ति हैं उनसे शहर के लोगों का मिलना लगभग नामुमकिन है पंकज सिंह ने फ्लैट बायर्स की समस्याओं को लेकर कोई बड़ा काम नहीं किया किसानों के मामले में अभी वैसा कुछ नहीं कर पाए जिससे गांव की आबादी को साथ सकें ।
राजनैतिक माहोल : गौतम बुध नगर में शहरी मतदाताओं के कारण नोएडा की सीट बीते दशक भर से भाजपा की रही है खुद 2017 में पंकज सिंह रिकॉर्ड वोटों से जीते थे ऐसे में पंकज सिंह के खिलाफ खड़े प्रत्याशियों को देखते हुए राजनीतिक माहौल अभी भी उनके पक्ष में है और उनकी जीत पक्की मानी जा रही है हालांकि उनके खिलाफ खड़े होने वाले लोगों का दावा है कि इस बार वह शहर में भाजपा की जीत का भ्रम तोड़ देंगे