आखिर नॉएडा विधायक पंकज सिंह खुले संवाद से भाग क्यों रहे हैं : समाजवादी नेता नवीन दुबे ने सोशल मीडिया पर उठाया सवाल

आखिर नॉएडा विधायक पंकज सिंह खुले संवाद से भाग क्यों रहे हैं ये सवाल समाजवादी नेता नवीन दुबे ने सोशल मीडिया पर उठाया है I नवीन ने ट्विटर पर ज़ारी अपने सन्देश में पंकज सिंह पर नगरीय क्षेत्र, युवाओं, व्यापारियों और सरकारी स्कूलों के लिए किये कार्यो कि जानकारी मांगते हुए आरोप लगाये उन्होंने ट्विटर पर लिखा
हम तो पूछेंगे नोएडा सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमान पंकज सिंह जी से कि उन्होंने कौन कौन से नोएडा क्षेत्र के विषय विधानसभा के पटल पर उठाए ।
आखिर खुले संवाद से वह भाग क्यों रहे हैं नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में क्या विकास कार्य कराए, नगरीय क्षेत्र के लिए क्या किया , युवाओं के लिए क्या किया, व्यापारियों के क्या विषय उठाये, सरकारी स्कूलों के लिए क्या काम कराए
नवीन दुबे बीते तीन दिन से लगातार रोज सवालो कड़ी में कुछ मुद्दे उठा रहे है I इससे पहले वो नोएडा के फ्लैट रजिस्ट्री, ट्रांसफर चार्ज आदि पर उनकी खामोशी, AOA माफिया को संरक्षण , सेक्टर 18 में महंगी पार्किंग और नोएडा प्राधिकरण के आकंठ भ्रष्टाचार परउनकी खामोशी पर सवाल उठा चुके है
नॉएडा में माना जा रहा है कि नवीन समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे है और ऐसे में भाजपा के सशक्त नेता और वर्तमान विधायक को तमाम मुद्दों पर घेरे कर समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव कि गुड बुक में आना चाह रहे है I समाजवादी पार्टी भी नॉएडा में ऐसे प्रत्याशी को ही खोज रही है जो बरसो का उनका इस सीट पर वनवास ख़तम कर दें I नवीन का दाबा है कि वो इसके लिए योग्य प्रत्याशी हैं क्योंकि उनके पास पहली बार समाजवादी पार्टी के लिए शहरी मतदाताओं का एक बड़ा वोट बैंक होने का दावा है आपको बता दें कि अभी तक समाजवादी पार्टी का मुख्य आधार गांव के मतदाताओं के बीच में रहा है और कमोबेश यही स्थिति बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की भी रही है
नोएडा में शहरी मतदाता बहुत बड़े हिस्से में हैं और इस बार भी बहुजन समाज पार्टी से ग्रामीण पृष्ठभूमि से कृपाराम शर्मा को टिकट दिया गया है जबकि कांग्रेस से भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले दावेदारों की संख्या बहुत बड़ी है ऐसे में पंकज सिंह के बाहरी होने के आरोपों के खिलाफ नवीन दुबे अपने प्रवासी होने और शहरी मतदाताओं से जुड़ाव रखने को अपना बड़ा यूएसपी मान रहे हैं हालांकि इस दौड़ में और कितना कामयाब हो पाएंगे और पंकज सिंह को कितना खेल पाएंगे या पंकज सिंह उनको कोई जवाब भी देंगे इसका फैसला आने वाले दिनों में दिखेगा