भाजपा का जादू महिलाओ में किस तरह बोल रहा है इसकी चर्चा तीन दिन से गौतम बुध नगर भाजपा में हो रही है । असल में 2 दिन पहले भाजपा महिला मोर्चा में राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्षा दर्शना सिंह के सामने भाजपा महिला मोर्चा ने जिस तरह से महिलाओ को भीड़ एकत्रित कर दी उसके बाद भाजपा के अन्य मोर्चो में हड़कंप मच हुए है । भाजपा के कई मोर्चों के नेता अब एक दूसरे से पूछते देखे जा रहे है कि अचानक इतनी महिलाए कैसे आ गई । वही कुछ नेता इस जिलाध्यक्ष रजनी तोमर और प्रज्ञा पाठक को मेहनत बता रहे है । लोगो का कहना है कि जिला गौतम बुध नगर अध्यक्ष विजय भाटी ने महिला मोर्चा कि ज़बरदस्त टीम बनाई है पहली बार महिलाए ना सिर्फ पुरुषो के वर्चस्व को जिले में चुनोती दे रही है बल्कि आगे निकल रही है
महिला मोर्चा की भीड़ भाजपा में इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इससे एक दिन पहले ही जिले में भाजपा युवा मोर्चा का भी सम्मेलन हुआ था और उसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त समेत सांसद विधायक सभी मौजूद थे लेकिन युवा मोर्चा में 50% सीटें खाली थी विपक्ष के नेताओं ने तो खाली सीटों के साथ युवा मोर्चा में बैठे बुजुर्गों की भी फोटो लगाकर सवाल खड़े कर दिए थे जिस पर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं के पास कोई जवाब नहीं था आम तौर पर भाजपा में युवा मोर्चा को भीड़ इकट्ठी करने वाला संगठन माना जाता है लेकिन इस बार युवा मोर्चा के उलट जिस तरीके से महिला मोर्चा ने शक्ति प्रदर्शन किया है उससे भाजपा के अन्य मोर्चा में खलबली मच गई है भाजपा के एक अन्य मोर्चा के नेता ने एनसीआर खबर को फोन पर बताया की महिला मोर्चा के कार्यालय बाकी मोर्चों पर दबाव बना दिया अगर इससे कम भीड़ दिखी तो इन मोर्चो नेताओं का प्रभाव खत्म समझा जाएगा