नोएडा विधान सभा सीट पर कांग्रेस से हाई प्रोफाइल प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक पेशे से कानूनी सलाहकार हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है चुनाव आयोग में जमा किए अपने एफिडेविट के अनुसार उनके पास cleo County सोसाइटी में एक फ्लैट है । जबकि उनकी कुल वार्षिक आय 590001 है । जबकि हाथ में कैश 135650 रुपए है । पंखुड़ी भी अपनी कोई गाड़ी नहीं खरीद पाई है ।
पक्ष : लड़की हूं लड़ सकती नारे के साथ कांग्रेस के टिकट पर पहली बार भाजपा के मजबूत प्रत्याशी के समक्ष चुनौती पेश करने जा रही हैं पंखुड़ी के पक्ष में ब्राह्मण और पहाड़ी वोट के साथ-साथ यादव और कांग्रेस का परंपरागत वोट मिलने की उम्मीद है वही जीतने की दशा में मुस्लिम बोर्ड पर पंखुड़ी पाठक को शिफ्ट हो सकता है । साथ ही सोसाइटी का महिला वोट पंखुड़ी के जीत को बड़ा कर सकता है
विपक्ष : राजनैतिक तौर पर मजूबुत भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह के सामने पंखुड़ी पाठक के लिए बड़ी चुनौती है बीते दशक भर में कांग्रेस का अध्यक्ष संगठन का बिखराव उनको लोगों तक पहुंचने नहीं दे रहा है ऐसे में बस किसी प्रोफेशनल एजेंसी या टीम के बलबूते पंकज सिंह के खिलाफ जीत पाना मुश्किल है
राजनैतिक माहोल : नोएडा में कांग्रेस के अंतर्विरोध पंखुड़ी पाठक के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं हालात यह हैं कि अधिकांश पदाधिकारी और दावेदार पहले ही पंखुड़ी पाठक को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे थे विरोध में कई लोगों ने इस्तीफा दिया था मगर अब प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी तथा प्रकोष्ठ के अधिकांश पदाधिकारी दावेदार प्रत्याशी पूर्व महानगर अध्यक्ष कोई भी पंखुड़ी के प्रचार में नजर नहीं आ रहा है इनमें से कई तो दादरी प्रत्याशी को बधाई देते हुए और उनके प्रचार के फोटो डालते हुए नजर आ रहे हैं माना जा रहा है कि नोएडा कॉन्ग्रेस संगठन के लोग अघोषित तौर पर प्रत्याशी का बहिष्कार कर रहे हैं । स्थिति ये है कि पंकज सिंह के सामने सबसे सशक्त मानी जा रही पंखुड़ी पाठक के जमानत बचा ना पाने की भी ये लोग कयास लगा कर खुश हो रहे हैं