ACE ग्रुप के ठिकानों पर IT रेड, अखिलेश के करीबी हैं बिल्डर अजय चौधरी

उत्तर भारत के कई शहरों में इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की छापेमारी की खबर से एक बार फिर हड़कंप मच गया है I एसीई ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारना शुरू किया है I मुंबई, नोएडा, आगरा और दिल्ली के ठिकानों पर छापा डाला गया है. कहा जाता है कि बिल्डर अजय चौधरी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के काफी करीबी हैं I ऐस रिएल एस्टेट की स्थापना 2010 में हुई थी उस समय सपा की सरकार थी, ऐस ग्रुप ने तेजी रियल एस्टेट के करोबार अपनी जगह बनाई है. एसीई प्लैटिनम, एसीई सिटी, एसीई एस्पायर और एसीई गोल्फशायर जैसी आवासीय परियोजनाओं को पूरा किया है I
नोएडा के सेक्टर 126 स्थित ऐस रियल एस्टेट के कॉरपोरेट ऑफिस पर सुबह सात बजे कई गाड़ियों में सवार आयकर विभाग की 14 सदस्यीय टीमें पहुंची. टीम ने पूरे परिसर को अपने घेरे में ले लिया I कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम ने ना तो कार्यालय से किसी को बाहर जाने दिया और नहीं अंदर जाने दे रहे हैं, उनके मोबाइल फोन आयकर विभाग के अधिकारी ने अपने अधिकार में ले रखे है I वहीं, एकाउंट से संबंधित लोगों को फोन करके बुलाया गया है आपको बता दें कि ACE ग्रुप के नोयडा (Noida), दिल्ली (Delhi) और आगरा (Agra) में स्थित कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी पर अभी तक ग्रुप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है I