main newsUP election 2022नोएडा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर नोएडा में हुआ मुकदमा दर्ज, कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला, भीड़ जुटना पुलिस की नाकामी, पंखुड़ी पाठक का अजीबोगरीब बयान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर नोएडा में मुकदमा दर्ज हुआ है भूपेश बघेल रविवार को नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ डोर टू डोर प्रचार पर निकले थे इस दौरान करुणा नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गई कांग्रेस आईटी सेल द्वारा जारी फोटो में तमाम लोग नजर आ रहे हैं और कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ है जिसके बाद गौतम बुध नगर में रिटर्निंग ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया

भीड़ जुटना पुलिस की नाकामी, पंखुड़ी पाठक का अजीबोगरीब बयान

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने उल्टे पुलिस पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के बढ़ते जनाधार का डर दिखने लगा है। सीएम छत्तीसगढ़ के साथ मैं और तीन लोग और थे। अब जब कोई लोकप्रिय मुख्यमंत्री आएगा तो लोग मिलने आ जाते हैं। पुलिस की नाकामी है जो वहां पर भीड़ जुटने दी गई। कांग्रेस मजबूती से नोएडा में चुनाव लड़ रही है। हम एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं।- पंखुड़ी पाठक, प्रत्याशी,कांग्रेस।

सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष ने भीड़ को बताया पत्रकारों की भीड़ बोले 50 लोग मीडिया के पहुंच गए

प्रत्याशी के बाद कांग्रेस के सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष अमन भारद्वाज भी बयान बाजी में पीछे नहीं रहे उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सिर्फ 5 लोगों के साथ नोएडा में डोर टू डोर प्रचार करने भूपेश बघेल पहुंचे थे 50 लोग मीडिया के पहुंच गए

FIR

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button