यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने 125 लोगो के टिकट की सूची की जारी,नोएडा से पंखुड़ी पाठक को टिकट मिला।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी और कांग्रे महासचिव प्रियंका गांधी ने 125 लोगों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 40% लोग महिलाओं को टिकट दिया गया इसमें नोएडा सीट पर पंखुड़ी पाठक का भी नाम शामिल है I प्रियंका गांधी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करते हुए बताया कि पार्टी ने इनमें 50 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, समाजसेवी और संघर्षशील महिलाओं को मौका दिया गया है। उन्नाव की रेप पीड़िता की मां को भी प्रत्याशी बनाया गया है। नोएडा से पंखुड़ी पाठक को उतारा गया है।
कांग्रेस नेताओं ने कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कहा, ”आया राम गया राम हर चुनाव में, हर पार्टी में होता है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई ऐसी चीज है जिससे किसी पार्टी को घबराना चाहिए। अगर हमारे साथी जाते हैं तो हमें लगता है कि वे हमारे संघर्ष से पीछे हट रहे हैं।”
नोएडा में कड़ा होगा अब मुकाबला
पंखुड़ी पाठक के नाम के स्पष्ट होने के बाद नोएडा का चुनाव अब रोचक हो गया है अभी तक एक तरफा माना जा रहे नोएडा के चुनाव में अब कांग्रेस टक्कर लेती देखने जा रही है एनसीआर खबर पहले भी इस बात की जानकारी अपने पाठकों को दे चुका है की पंखुड़ी पाठक नोएडा में वर्तमान विधायक पंकज सिंह को कड़ी टक्कर दे सकती हैं और अगर मुकाबला त्रिकोणीय या चतुर्कोणीय हुआ तो उनकी जीत की एक संभावना भी बन सकती है लेकिन यह सब संभावनाएं अब समाजवादी पार्टी के टिकट के आधार पर तय होंगी ।
समाजवादी पार्टी में अभी तक यह तय नहीं हो पा रहा है कि किसको टिकट मिलेगा माना यह जा रहा था कि कांग्रेस के टिकट की घोषणा के बाद ही समाजवादी पार्टी अपने टिकट की घोषणा करेगी क्योंकि पंकज सिंह के सामने अब एक गुर्जर और दो ब्राह्मण प्रत्याशी खड़े हो गए हैं ऐसे में वैश्य समाज से एक बड़ा नाम समाजवादी पार्टी से सामने आ सकता है हालांकि अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी से कोई बड़ा वैश्य नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है अब देखना है कि आज या कल तक समाजवादी पार्टी किसका नाम स्पष्ट करती है
