वर्तमान विधायको के टिकट करेंगे तभी तो नए कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेंगे: नव वर्ष पर पत्रकारों के प्रश्नों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो टूक
नव वर्ष के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश ने स्पष्ट किया कि भाजपा प्रदेश में 300 से ज्यादा सीट जीतेगी । उन्होंने कहा अगर वर्तमान विधायकों के टिकट नहीं काटे जाएंगे तो पार्टी में नए कार्यकर्ताओं को मौका कैसे मिलेगा भाजपाई परिवार है जिसमें सभी को अपनी बदली हुई भूमिका के लिए तैयार रहना पड़ता है मुख्यमंत्री के खुद के चुनाव लड़ने की सीट के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे
पांच कालीदास मार्ग स्थिति प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जो उन्होंने कहा था वह उन्होंने पूरा किया । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास की नीतियों के कारण प्रदेश में जातियों की राजनीति करने वाले अवश्य पर पहुंच गए हैं पत्रकारों द्वारा वर्तमान विधायकों के टिकट काटने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि वर्तमान विधायकों के टिकट नहीं कटेंगे तो नए कार्यकर्ताओं को मौका कैसे मिलेगा मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हां क्यों नहीं लड़ूंगा पार्टी जहां से गए कि वहां से लड़ लूंगा
अखिलेश पर कौन विश्वास करेगा
अखिलेश यादव द्वारा 300 यूनिट फ्री बिजली के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि अखिलेश पर कौन विश्वास करेगा उनके समय में तो बिजली आती ही नहीं थी तो फ्री बिजली का वादा कैसे पूरा करेंगे
प्रियंका पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोगो के वादे पूरे करे
प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तर प्रदेश को लेकर किए जा रहे वादों के प्रश्न पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अपने वादे उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं उनको पहले छत्तीसगढ़ राजस्थान में तो पूरा कर दें