गणतंत्र दिवस पर शहरी वोट के लिए दादरी विधानसभा के प्रत्याशी घूमे सोसाइटी सोसाइटी, सपा प्रत्याशी करेंगे आज नेफोवा के साथ ट्विटर स्पेस मीटिंग

उत्तर प्रदेश चुनावों के बीच दादरी विधानसभा में सभी प्रत्याशियों को अब शहरी मतदाताओं का डर सताने लगा है शहरी क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान के खड़े होने के बाद सभी प्रत्याशियों को अब इन सोसायटियो में रहने वाले लोगों की याद और उनकी समस्याओं की चिंता होने लगी है ऐसे में सभी प्रत्याशी सोसाइटी सोसाइटी घूम रहे हैं

ऐसे में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर को इसके लिए कैसे छोड़ा जा सकता है तो गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस के दीपक चोटीवाला जहां ट्रिडेंट एंबेसी में अपना प्रचार करने के लिए वही मनवीर भाटी भी सभी सोसाइटी में होते हुए उनके पड़ोस में ही पैरामाउंट ईमोशन में प्रचार करने पहुंचे
NCRKhabar महासर्वे : दादरी विधानसभा में आप किस प्रत्याशी को ज्यादा पसंद करेंगे #NCRKhabar #PeopleVoice #DadriElections #UPElection2022@tejpalnagarMLA @rajkumarbhatisp @annukhan78 @manveerbhatiBSP
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) January 26, 2022
अन्नू खान सोसाइटी में कर रहे प्रचार
निर्दलीय प्रत्याशी पहले ही गांव और सोसाइटी में अपना प्रचार करने में लगे है जिसके कारण सभी बड़े प्रत्याशियों को शहरी वोटर की याद आने लगी है

दीपक भाटी चोटीवाला भी पहुंचे सोसाइटी में
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक चोटीवाला आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोसाइटी में घूमते नजर आए । आज सुबह यथार्थ हॉस्पिटल प्रांगण में जाकर कांग्रेस के जनहितकारी उद्देश्यों से आज कराकर वोट मांगने की शुरुआत की फिर ट्रिडेंट एंबेसी पहुंचे
मनवीर भाटी समर्थक जीतने से पहले ही बता रहे विधायक
वही बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी के समर्थक सोसायटियो में जाकर विधायक प्रत्याशी की जगह मनवीर भाटी को शुरू से ही विधायक जी विधायक जी करने में लगे हैं जिससे मतदाता सामने तो नहीं लेकिन पीछे पूछ रहे हैं कि इस हिसाब से तो यहां 15 विधायक घूम रहे है हालांकि सोसाइटी में समर्थन अभी इनके लिए दूर की कौड़ी दिख रही है
राजकुमार भाटी नेफोवा ट्विटर स्पेस के जरिए शहरी वोटर को साधेंगे, 120 दिन में फ्लैट्स की रजिस्ट्री का दावा
गांव के युवाओं और किसानों की बात करने वाले समाजवादी प्रत्याशी राजकुमार भाटी भी अब शहरी मतदाता के लिए लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं उन्होंने शहरी मतदाताओं के लिए कहा कि वो 120 दिन में फ्लैट्स की रजिस्ट्री करा देंगे
ग्रेटर नोएडा में हजारों फ्लैट बॉयर्स ऐसे हैं जिनका पूरा भुगतान होने के बावजूद उनके फ्लैट्स की रजिस्ट्री नही हुई है।यह घोर अन्याय है।मेरा संकल्प है कि सपा सरकार बनने के 120 दिन के अंदर इन सभी बायर्स की रजिस्ट्री करा दूंगा।
राजकुमार, प्रत्याशी समाजवादी पार्टी
हालांकि सपा प्रत्याशी से आम नागरिक उनके इस दावे पर लिखित एफिडेविट मांगने लगे हैं

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजकुमार भाटी सोसायटी के लोगों से संवाद करने के लिए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाएर्स की संस्था नेफोवा के ट्विटर स्पेस कार्यक्रम में भी भाग लेने आ रहे हैं माना जा रहा है कि नेफोवा के जरिए शहरी वोटर्स को भाजपा और अनु खान के खिलाफ अपने साथ लाने की कोशिश करेंगे

भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष ने बायर्स संगठन पर लगाया प्रत्याशियों से मोलभाव का आरोप
वही भारतीय जनता पार्टी के बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने भाजपा के खिलाफ हो रहे इस प्रकरण पर सामाजिक संगठनों और नेताओं पर मोलभाव के तमाम आरोप लगाएं है उन्होंने जारी किए अपने एक वीडियो में लोगों से पिछली सरकार के गुंडाराज की याद दिलाते हुए कहा कि अगर आप अपनी बहनों बेटियों को फिर से असुरक्षित करना चाहते हैं तो जरूर भाजपा के खिलाफ वोट दें
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जनता की सेवा करने उभरे कुछ स्वार्थी संगठनों के नेता चुनाव में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से मोलभाव कर रहे हैं।
इन्होंने जनता के हितों के ऊपर सदैव अपने व्यक्तिगत हितों को ही रखा है। चुनाव इनके लिए एक अवसर है मलाई खाने का।
जनता समझदार है सब देख रही है।
रवि भदोरिया मंडल अध्यक्ष बिसरख भाजपा

सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक का कर रहे विरोध
सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थक माने जाने वाले मतदाता भी अब भाजपा विधायक का खुलकर विरोध करने लगे हैं भाजपा समर्थक माने जाने वाले पवन मिश्रा सोशल मीडिया पर लगातार उनके खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं तो सोशालीडिया पर उनके विरोध के कई वीडियो सामने आ रहे है जिनसे इस सीट पर माहोल गर्म हो गया है

ऐसे में दादरी विधानसभा में शहर और गांव दोनो जगह चुनाव में स्थिति रोचक हो गई है देखना रहेगा वोटर किस करवट बैठेगा, भाजपा प्रत्याशी से नाराज वोटर योगी सरकार के नाम पर भाजपा को वोट देगा या विरोध में कुछ और करेगा ।